IND vs WI 2nd T20 : टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया (India vs West Indies) के खिलाफ हार झेलने वाली वेस्टइंडीज इसका पूरा हिसाब टी20 सीरीज में निकाल रही है. गुयाना में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भी वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया का काम तमाम करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली.
पहले टी20 में चेज करते हुए 150 रन बनाने में नाकाम रही टीम इंडिया इस बार खुद पहले खेलकर बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. भारतीय बल्लेबाजों ने लगातार दूसरे मैच में निराश किया और तिलक वर्मा के पहले अर्धशतक के दम पर टीम इंडिया किसी तरह 152 रन बना पाई. वेस्टइंडीज ने आखिरी ओवरों में लड़खड़ाने के बावजूद 2 विकेट से ये मैच अपने नाम कर लिया.
प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज (India vs West Indies) ने टीम इंडिया को दिखाया कि किस तरह मॉडर्न क्रिकेट, खास तौर पर टी20 क्रिकेट में बैटिंग लाइन-अप जितनी गहरी होगी, जीतने की संभावनाएं उतनी ज्यादा होगी. पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत की स्थिति में होकर भी मैच गंवा दिया क्योंकि टीम इंडिया के टेल-एंडर्स मामूली रन नहीं बना सके, जबकि वेस्टइंडीज ने 8 विकेट गंवाने के बाद भी 26 रन बनाकर मैच जीत लिया. वेस्टइंडीज ने 2016 के बाद पहली बार टीम इंडिया को लगातार 2 टी20 मैचों में हराया है.
फिर फेल हुए स्टार बल्लेबाज
टीम इंडिया (India vs West Indies) के बल्लेबाजों के लिए लगातार दूसरा मैच बुरा साबित हुआ. खास तौर पर ओपनर शुभमन गिल (8) तो फिर से 10 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. इस बार वो तीसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए. वहीं सूर्यकुमार यादव (1) का खराब दौर एक बार फिर जारी रहा और इस बार तो किस्मत ने ही उन्हें धोखा दे दिया. सूर्या सिर्फ 3 गेंद खेल सके और काइल मेयर्स के बेहतरीन थ्रो पर रन आउट हो गए. इस तरह सूर्या को अपने 50वें टी20 मैच में धमाकेदार बैटिंग का मौका नहीं मिल सका.
वहीं इशान किशन (27) भारत की पारी के आधे ओवरों तक टिके रहे लेकिन न तो रनों की रफ्तार बढ़ा सके और न ही बड़ा स्कोर खड़ा कर सके. उन्हें रोमारियो शेफर्ड ने 10वें ओवर में बोल्ड कर दिया. सबसे ज्यादा निराश तो संजू सैमसन (7) ने किया, जिन्होंने आते ही बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद के आस-पास भी नहीं थे और स्टंप आउट हो गए.
तिलक का पहला अर्धशतक
इन सबसे अलग युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (51) ने लगातार दूसरे मैच में अपना दम दिखाया. पिछले मैच में डेब्यू करते हुए तिलक वर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 39 रन बनाए थे. पहले मैच में वो अर्धशतक नहीं जमा सके, लेकिन इस बार उन्होंने 50 का आंकड़ा पार कर ही लिया और और टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया. कप्तान हार्दिक पंड्या (24) ने दो छक्के जमाए लेकिन वो भी अंत तक नहीं टिक सके और टीम 7 विकेट खोकर सिर्फ 152 रन बना सकी.
विंडीज की खराब शरुआत
अगर बैटिंग में टीम की शुरुआत खराब रही, तो गेंदबाजी में आगाज जोरदार रहा. पारी की पहली ही गेंद पर कप्तान हार्दिक पंड्या (3/35) ने ब्रैंडन किंग का विकेट हासिल कर लिया, जबकि चौथी ही गेंद पर जॉनसन चार्ल्स भी ढेर हो गए. पहले ही ओवर में 2 विकेट गंवाने के बावजूद वेस्टइंडीज ने अटैक किया. निकोलस पूरन और शिमरॉन हेटमायर ने ताबड़तोड़ बड़े शॉट्स लगाए. मेयर्स हालांकि चौथे ओवर में अर्शदीप सिंह का शिकार बन गए.
पूरन का विस्फोटक अंदाज
यहां से पूरन को कप्तान रोवमैन पावेल का साथ मिला. दोनों के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई, जिसमें पावेल ने तो सिर्फ 22 रन बनाए लेकिन पूरन ने विस्फोटक बैटिंग की. एक बार फिर हार्दिक ने ही पावेल को आउट कर साझेदारी को तोड़ा. पूरन (67) हालांकि डट रहे और भारत के खिलाफ अपना पांचवां अर्धशतक ठोका. 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर पूरन को मुकेश कुमार ने आउट कर दिया.
यहां से मैच पलटता दिखा. 16वें ओवर में वेस्टइंडीज ने सिर्फ 1 रन पर 3 विकेट गंवा दिये. इसमें से दो विकेट चहल (2/19) ने खुद लिये, जबकि एक रन आउट हुआ. इसमें शिमरॉन हेटमायर भी शामिल थे. वेस्टइंडीज ने 8 विकेट गंवा दिये थे और हार तय लग रही थी. यहां से अकील होसैन और अल्जारी जोसेफ ने टीम को जीत तक पहुंचाया और सीरीज में 2-0 की बढ़त दिलाई.