Friday, November 22, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजIPS Transfer In CG : आनंद छाबड़ा को बिलासपुर, डांगी को रायपुर,...

IPS Transfer In CG : आनंद छाबड़ा को बिलासपुर, डांगी को रायपुर, दिल्ली से लौटे 2 आईपीएस को इन रेंज की मिली जिम्मेदारी

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ प्रदेश के गृह मंत्रालय की ओर से आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर (IPS Transfer In CG ) आदेश जारी किया गया है। इनमें आनंद छाबड़ा को बिलासपुर रेंज का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। रतनलाल डांगी मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ रायपुर जिले के पुलिस महानिरीक्षक बनाए गए हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद पुलिस मुख्यालय में पदस्थ राहुल भगत और अंकित गर्ग को पहली नियुक्ति दी गई है।

राज्य सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव करते हुए रेंज आइजी के प्रभार में बंटवारा (IPS Transfer In CG ) कर दिया है। रायपुर रेंज में प्रयोग के बाद सरकार ने इसे दुर्ग और बिलासपुर रेंज में भी लागू कर दिया है। अब तक रायपुर रेंज में दो आइजी अजय यादव और आरिफ शेख थे।

अजय के पास रायपुर जिला और आरिफ के पास रेंज के बाकी जिले थे। अब दुर्ग रेंज में बद्रीनारायण मीणा और राहुल भगत को जिम्मेदारी दी गई है। बद्री के पास दुर्ग, बेमेतरा, बालोद और राहुल के पास राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़ और मोहला मानपुर की जिम्मेदारी रहेगी।

इसके साथ ही सरगुजा रेंज के प्रभारी आइजी रामगोपाल गर्ग को डीआइजी रायगढ़ बनाया गया है। उनके पास रायगढ़, सक्ती, जशपुर जिले की जिम्मेदारी रहेगी। रतन लाल डांगी के आइजी रायपुर रेंज की जिम्मेदारी संभालने के बाद अजय यादव के पास आइजी इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी रहेगी।