Friday, November 8, 2024
HomeराजनीतिAmit Shah Meeting : एयरपोर्ट में नेताओं को स्वागत करने से रोका,...

Amit Shah Meeting : एयरपोर्ट में नेताओं को स्वागत करने से रोका, भाजपा कार्यालय से वापस लौटे पूर्व गृहमंत्री, जानिए शाह की बैठक में क्या-क्या हुआ

Raipur News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Meeting) शनिवार रात रायपुर पहुंचे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ बीजेपी के चुनाव प्रभारी मनसुख मंडाविया भी राजधानी रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव समेत कई नेता पहुंचे थे।

सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री शाह (Amit Shah Meeting) के स्वागत के लिए 22 नेताओं के नाम सूची में शामिल थे, पर शाह ने एयरपोर्ट पर ज्यादा नेताओं से मिलने जुलने पर रोक लगा दी। कहा गया कि सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष ही स्वागत करने आएं। इसके बाद अरुण साव एयरपोर्ट पर पहुंचे और शाह का स्वागत किया। शाह जिस गाड़ी से कार्यालय पहुंचे, उसी गाड़ी में पिछली सीट पर साव भी बैठे नजर आए। बीजेपी कार्यालय पहुंचने पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने उनका स्वागत किया। 

दूसरी ओर खबर है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर को बीजेपी कार्यालय परिसर में एंट्री नहीं दी गई। उनको कार्यालय के अंदर घुसने तक नहीं दिया गया। उन्हें मुख्य गेट पर ही रोक दिया गया, इस वजह से वो वापस खाली हाथ लौट गए। बताया जाता है कि पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर बैठक में शामिल होने रायपुर आए थे, लेकिन उनको बीजेपी मुख्यालय के बाहर ही गेट पर रोक दिया गया। 

करीब 3 घंटे तक चली बैठक : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह(Amit Shah Meeting) ने शनिवार देर रात तीन घंटे तक बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की। बताया जा रहा है कि इस बैठक में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया गया। अमित शाह की मौजूदगी में ही स्थानीय नेताओं ने डिनर किया और उसके बाद एक-एक कर बाहर आए। राजधानी में 5 जुलाई को शाह ने बैठक ली थी, उन्होंने नेताओं को टास्क दिए थे। ये बैठक उस टास्क का रिव्यू भी बताया जा रहा है।

दे गए ये टॉस्क : पार्टी सूत्रों की मानें तो शाह बैठक (Amit Shah Meeting) में कमजोर सीटों पर भाजपा की स्थिति मजबूत करने, पूरे प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ नए सिरे से आंदोलन खड़ा करने, आदिवासी क्षेत्रों में सक्रिय राजनीतिक संगठनों को साधने, जीत के प्रबल दावेदार चेहरों को ही इस बार टिकट देने जैसे मसलों पर चर्चा हुई। प्रदेश के पांचों संभाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभाएं की जाएंगी। अगस्त के शुरुआती हफ्ते में रायगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा हो सकती है इसे लेकर भी चर्चा की गई।

सुबह सामाजिक संगठनों से मिले : कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज सुबह कई वर्ग के लोगों ने शाह से मुलाकात की। 12 जातियों को जनजाति में शामिल करने और सहारा इंडिया परिवार का पैसा लौटाने पर लोगों ने गृहमंत्री को धन्यवाद किया। यहां 15 मिनट तक सभा को संबोधित करने के बाद वे रवाना हो गए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने शाह की मौजूदगी में राज्य के हर जिले में दो सहारा सहायता केंद्र शुरू करने की घोषणा की है। उनके मुताबिक ये केंद्र सहारा पीड़ितों को उनकी राशि दिलाने में मदद करेंगे।