Friday, November 8, 2024
Homeक्राइमLal Atank : लाल आतंक का 'गुलाबी' मंसूबा फिर फेल

Lal Atank : लाल आतंक का ‘गुलाबी’ मंसूबा फिर फेल

Bijapur News : नक्सलियों (Lal Atank) के दो हजार रुपये के नोट लेकर बैंक में जमा करवाने जा रहे आरोपित नक्सल सहयोगी नागुल सत्यनारायण को बीजापुर जिले के बासागुड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो हजार रुपये के 30 नोट वाले 60 हजार रुपये को भी जब्त किया है। गौरतलब है कि बीजापुर जिले में 27 मई से लेकर 15 जुलाई तक की स्थिति में माओवादी के सहयोगियों से 2000 के नोट में अब तक 24 लाख 20 हजार रुपये नकद बरामद हुए है।

पुलिस के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटर सायकल में नक्सलियों (Lal Atank) का पैसा बैंक में जमा करने आवापल्ली आ रहा है। बासागुड़ा पुलिस ने हीरापुर हनुमान चौक के पास हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल CG-20 जे 0210 के चालक को रोककर पूछताछ के बाद तलाशी ली।

उसके पास रखे बैग से दो हजार रुपये के 30 नोट के 60 हजार रुपये, सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक के दो पास बुक, एक एंड्राइड मोबाइल फोन, नक्सलियों के पाम्पलेट व मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपित नागुल सत्यनारायण ने बताया कि उसूर एरिया कमेटी के एलओएस सदस्य झाड़ी कन्ना एवं नरसापुर आरपीसी अध्यक्ष हड़मा कुंजाम ने यह रुपये बैंक में जमा कराने दिए थे।