Chhattisgarh News : प्रदेश कांग्रेस में संगठन से लेकर सत्ता तक में की गई बड़ी फेरबदल पर बीजेपी (Chhattisgarh Bjp) का चुटकी लेना बदस्तूर जारी है। आज फिर अपने छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कांग्रेस में पीसीसी चीफ से लेकर मंत्री के इस्तीफा और करप्शन पर प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़ा बयान दिया। श्री माथुर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, जब भय पैदा होता है…तभी फेरबदल किया जाता है। साथ ही कहा कि, जिस तरह से भाजपा के कार्यक्रम सफ ल हो रहे हैं। जनता तक हम पहुंच रहे हैं, उसी तरह आगे भी हमारे कार्यक्रम होते रहेंगे। यही वजह है कि, कांग्रेस में डर पैदा हो गया है, इसलिए आगे भी फेरबदल होते रहेंगे।
अंतिम कार्यकर्ता से मुलाकत करना : भाजपा (Chhattisgarh Bjp) प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि, चुनाव से पहले एक-एक कार्यकर्ताओं से फेस टू फेस मुलाकात करूंगा। आज घोषणा पत्र समिति के प्रमुख लोगों से चर्चा करूंगा और कल घोषणा पत्र समिति की बैठक लेने वाला हूं। संगठन की प्रक्रियाओं के तहत लगातार मेरा दौरा छत्तीसगढ़ में रहेगा।
ओपी चौधरी बोले कांग्रेसी सत्ता खिसक रही : कांग्रेस में चुनाव के 4 महीने पहले मंत्रियों को बदलने को लेकर भाजपा (Chhattisgarh Bjp) प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, बस्तर से सरगुजा तक कांग्रेस की जमीन खिसक चुकी है। इसलिए आखिरी वक्त पर जनता को दिखाने के लिए ऐसा खेल खेला जा रहा है। लेकिन जनता इनकी चालों को समझ चुकी है। अब कांग्रेस क्या पछताएगी…जब चिडिय़ा चुग गई खेत…!