Friday, November 8, 2024
HomeराजनीतिDeepak Baij PCC Chief : टेकाम को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा,...

Deepak Baij PCC Chief : टेकाम को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा, नए पीसीसी चीफ सोनिया व राहुल गांधी से मिले, कल लेंगे पदभार

Chhattisgarh News : प्रेमसाय सिंह टेकाम को राज्य योजना आयोग का अध्यक्ष बनाकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। बता दें कि कल छत्तीसगढ़ के पूर्व स्कूल शिक्षा व सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं छत्तीसगढ़ के नए पीसीसी चीफ दीपक बैज (Deepak Baij PCC Chief) आज दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। मरकाम के शपथ ग्रहण के बाद सीएम हाउस में मंत्रियों की एक बैठक रखी गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये बैठक ली है, जिसमें मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, गुरु रूद्रकुमार, शिव डहरिया और कवासी लखमा मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि विभागों के फेरबदल को लेकर मुख्य रूप से चर्चा हुई है।

वहीं बस्तर सांसद एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij PCC Chief) ने शुक्रवार को कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी तथा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की।

दिल्ली स्थित आवास में भेंट कर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संगठन की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उनका आशीर्वाद लिया। दीपक बैज कल दोपहर 1.45 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे और दोपहर 3 बजे राजीव भवन में पदभार ग्रहण करेंगे। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल, निर्वतमान प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे।