Friday, November 8, 2024
HomeखेलInd vs WI Test : वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, दो...

Ind vs WI Test : वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, दो खिलाडिय़ों का डेब्यू

Ind vs WI Test : टीम इंडिया में ईशान किशन के साथ ही यशस्वी जायसवाल को भी टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला है. इन दोनों को ही विराट कोहली ने टेस्ट कैप सौंपी. दूसरी ओर वेस्टइंडीज टीम में एलिक अथानजे को डेब्यू का मिला है.

कैरेबियाई धरती पर खेली गई पिछली चार टेस्ट सीरीज (Ind vs WI Test) में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है. वेस्टइंडीज ने आखिरी बार अपने घर में टीम इंडिया के खिलाफ 2002 में टेस्ट सीरीज जीती थी. उसके बाद से भारत का पूरी तरह दबदबा रहा है. देखा जाए तो वेस्टइंडीज की टीम अपने घर में 21 सालों से भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई है.

कुल मिलाकर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 98 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे 22 में जीत और 30 में हार मिली, जबकि 46 मैच ड्रॉ रहे. वेस्टइंडीज की धरती पर भारत ने 51 टेस्ट मैचों में 16 में जीत हासिल की, वहीं नौ में हार का सामना करना पड़ा. कुल मिलाकर 21वीं सदी में भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ दो टेस्ट मैच हारा है..

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट.

वेस्टइंडीज टीम : क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, टेगेनरीन चंद्रपॉल, रेमन रीफर, रहकीम कॉर्नवॉल, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच और जोमेल वॉरिकन.