Sawan Kanwar Yatra Balrampur : रामानुजगंज बैजनाथ धाम कांवरिया सेवा समिति की स्थानीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंगल भवन में नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें बाबा बैजनाथ धाम जाने वाले कांवरियों (Sawan Kanwar Yatra 2023) के सेवा एवं भोजन की व्यवस्था के लिए बैठक में चर्चा की गई। इस वर्ष 60 दिन तक चलने वाले सावन मास में छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले कांवरियों के निशुल्क भोजन एवं आवास सेवा के लिए विस्तृत चर्चा की गई।
श्रावण मास में भगवान भोले शंकर के ज्योतिर्लिंग के रूप में विराजमान बाबा बैजनाथ धाम को जलाभिषेक करने हेतु झारखंड के देवघर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं (Sawan Kanwar Yatra 2023) का जनसैलाब उमड़ता है। छत्तीसगढ़ राज्य के अंतिम छोर पर झारखंड़ सीमा के निकट स्थित शहर रामानुजगंज से होकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में शिवभक्त बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा करते हैं।
रामानुजगंजवासियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल की अगुवाई में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं (Sawan Kanwar Yatra 2023) के ठहरने एवं जलपान की निशुल्क व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। बाबा बैजनाथ धाम यात्रा करने वाले कांवरियों की सेवा के लिए गत वर्ष गठित बाबा बैजनाथ धाम कांवरिया सेवा समिति की बैठक पंडित दीनदयाल मांगलिक भवन में कांवरिया सेवा समिति के संयोजक एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल की अध्यक्षता में तथा वरिष्ठ पार्षद एवं समिति के सचिव अशोक जयसवाल सहित समिति के पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से इस वर्ष पुनः कांवरियों की सेवा करने का निर्णय लिया गया नगर वासियों ने समवेत स्वर में कहा कि यह पूरे रामानुजगंज के लिए सौभाग्य की बात है कि सावन माह के पवित्र दिनों में बाबा बैजनाथ धाम जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं के सेवा का मौका हम नगरवासियों को मिल रहा है।
नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहां की बीते वर्ष से सभी पार्षदों एवं नगर वासियों के सहयोग से श्रावण मास में कांवरियों की (Sawan Kanwar Yatra 2023) सेवा करने का पावन कार्य रामानुजगंज में शुरू किया गया था जिसकी सभी ने सराहना की और इससे हमारे शहर का गौरव बढ़ा। इस वर्ष भी सभी के सहयोग से निशुल्क जलपान, चिकित्सा एवं आवास की व्यवस्था की जा रही है। हम सभी का प्रयास है कि बीते वर्ष से बेहतर व्यवस्था इस वर्ष कांवरियों को उपलब्ध हो और शहर का कीर्ति बड़े हम सभी पुण्य के भागी बने।
कांवरिया सेवा समिति के सचिव अशोक जयसवाल ने कहा कि बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं (Sawan Kanwar Yatra 2023) के लिए हम सब अच्छा से अच्छा व्यवस्था कर सके यह पूरे नगर के लिए गौरव की बात है इसमें हम सबको सहभागी होना चाहिए। इस वर्ष सावन 2 माह का रहेगा कांवरियों की सेवा के लिए नगर के शिव भक्तों में अपार उत्साह देखा जा रहा है। समिति की बैठक में उपस्थित सभी लोगो ने बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता देने की बात कही।
बैठक में मुख्य रूप से समिति के सुभाष केसरी, एसपी निगम, अशोक केसरी, रमाशंकर दुबे, आर एस तिवारी, गोपाल गुप्ता, अजय केसरी, अशोक जैन, अजय गुप्ता, मुकेश जयसवाल, प्रमोद कश्यप, विजय रावत, बंसीधर गुप्ता, अनूप कश्यप, पवन गुप्ता, बबन सिंह, अतुल गुप्ता, राजकिशोर पाल, प्रदीप चौबे, महेश अग्रवाल, जगन्नाथ गुप्ता, रामध्यान गुप्ता, बहादुर सिंह, पारस ठाकुर, संदीप अग्रवाल, अनिल पासवान, विपुल सिंह, उमेश पुरी, विनोद पासवान, रामाशीष मेहता, संजय कश्यप, मुकेश केसरी, आशीष गुप्ता, रघुनंदन रवि, सोनू ठाकुर, निशांत गुप्ता, ललन पासवान, ओम गुप्ता, चंदन गुप्ता, जितेंद्र प्रजापति, राजेश सोनी, अनिल कुशवाहा, अनिल प्रजापति सहित बड़ी संख्या में शिवभक्त उपस्थित रहे।
पिछले वर्ष हजारों की संख्या मे रुके थे श्रद्धालु पिछले वर्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन 24 घंटे कांवरियों के लिए उपलब्ध रहा यहां छत्तीसगढ़ के रायपुर, कवर्धा, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सूरजपुर, कोरिया सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के हजारों की संख्या में कांवरिया रुके जिन्होंने यहां की निशुल्क व्यवस्था की जमकर सराहना की थी।