Friday, November 8, 2024
Homeधर्मRudrabhishek : भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, हवन, पूजन, कन्या व ब्राह्मण...

Rudrabhishek : भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, हवन, पूजन, कन्या व ब्राह्मण भोज के साथ किया भंडारा

Balrampur News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज नगर के वार्ड क्रमांक 5 में श्री शिव हनुमान मंदिर में (Rudrabhishek) नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल की पहल पर गुंबद निर्माण के पश्चात शिखर स्थापना के लिए वृहद धार्मिक आयोजन विधि विधान से किया गया। सुबह से ही पूजा-अर्चना का कार्यक्रम प्रारंभ हो गया।

दोपहर में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक (Rudrabhishek) एवं शाम को शिखर स्थापना हवन पूर्णाहूति, कन्या भोज, ब्राह्मण भोज का आयोजन किया गया। श्री शिव हनुमान मंदिर में सुबह से आयोजित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। नगर के वार्ड क्रमांक 5 में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान को लेकर वार्डवासियों एवं नगर के धर्म प्रेमी लोगों में उत्साह देखते बन रहा था।

नगर के वार्ड क्रमांक 5 में पवन रामायण मंडली के सदस्यों के नेतृत्व में श्री शिव हनुमान मंदिर में सुबह से ही गुम्बज निर्माण के बाद शिखर स्थापना के लिए विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान देर शाम तक पुजारी विनय पांडे, अमित पांडे, विनायक मिश्रा, शंभू पाठक, विश्राम तिवारी के देखरेख में विधि विधान से जजमान सतेंद्र रजक, सुशील तिवारी, नंदकिशोर ठाकुर, मनीष सिंह के हाथों विधिवत पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुआ।

नगर के वार्ड क्रमांक 5 में स्थापित मंदिर नगर का एकमात्र मंदिर है जहां हनुमान जी के साथ शंकर भगवान भी विराजमान है। मंदिर प्रतिदिन सुबह 5:30 से 8:30 तक खुला रहेगा वही शाम को 5 से 8 बजे तक। मंदिर के पुजारी लवकेश पांडे एवं छोटू पाठक रहेंगे। मंदिर की गुम्बज निर्माण, शेड के साथ वहां पानी की व्यवस्था एवं पहुंच मार्ग नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के विशेष पहल पर पूरी हुई।

इस दौरान विभिन्न धार्मिक (Rudrabhishek) आयोजन को सफल बनाने में मिथिलेश मेहता, दिनेश तिवारी, माधव कसेरा, पार्षद विजय रावत, लवकेश पांडे, विश्राम तिवारी, सत्येंद्र रजक,अनूप कश्यप, प्रमोद मेहता, सुमित गुप्ता रितेश पांडे, शशिभूषण मेहता, रवि भूषण मेहता, अविनाश मेहता,सचिन चौधरी, शंकर चौधरी, संतोष तिवारी, पिंटू रजक,आनंद मेहता,अभिषेक मेहता सहित वार्ड वासी सक्रिय रहे।

मंदिर के शिखर स्थापना के धार्मिक अनुष्ठान के दौरान देर शाम विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस दौरान बारिश होने लगी बारिश होने के बाद भी बरसते पानी के बीच लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के गुंबजनिर्माण के बाद शिखर पूजन के विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के बाद देर शाम सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ पड़ी। वार्डवासी के साथ-साथ पूरे नगर के लोग सुंदरकांड के पाठ में सम्मिलित रहे वार्ड में चले दिन भर के धार्मिक अनुष्ठान के चलते पूरे वार्ड का माहौल भक्तिमय रहा।