Friday, November 8, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजED : ईडी की गिरफ्त में एक और कारोबारी, महाराष्ट्र से पकडऩे...

ED : ईडी की गिरफ्त में एक और कारोबारी, महाराष्ट्र से पकडऩे की खबर

Raipur News : छत्तीसगढ़ में ईडी (ED) का एक्शन जारी है। अब एक और कारोबारी की गिरफ्तारी की गई है। इसे कोल मामले में पकड़ा गया है। ईडी ने इसे पेश करने रात 8 बजे स्पेशल कोर्ट खुलवाई। खबर है कि इस कारोबारी को महाराष्ट्र से पकड़ा गया है। कारोबारी का नाम निखिल चंद्राकर बताया जा रहा है।

कोल मामले में पहले से ही जेल में बंद सूर्यकांत तिवारी का यह प्रमुख सहयोगी रहा है। इससे पहले ईडी (ED) अफसरों ने इसके घर पर छापेमारी की थी। कई अहम दस्तावेज भी इसके पास से मिले थे। कार्रवाई का शिकंजा कसता देख चंद्राकर फ रार चल रहा था। मगर ईडी भी इसके पीछे लगी थी। इसे अब ईडी अपनी कस्टडी में रखकर पूछताछ करेगी। मंगलवार को आबकारी आयुक्त रहे निरंजन दास की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। इस अग्रिम याचिका पर अधिवक्ता मतीन सिद्दीकी ने दास का पक्ष रखते हुए बताया कि उन्हें जबरन फं साने की साजिश रची जा रही है।


वहीं कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। बुधवार को इस मामले में निर्देश अदालत जारी करेगी। हालांकि शराब घोटाला मामले अनवर ढेबर की याचिका को कोर्ट ने रद्द कर दिया था। इसी मामले में कारोबारी अरविंद सिंह इस वक्त श्वष्ठ की गिरफ्त में है। मंगलवार को इसकी रिमांड को लेकर भी सुनवाई हुई।

अरविंद सिंह की रिमांड को कोर्ट ने बढ़ा दिया है। अब ये 24 जून तक श्वष्ठ की कस्टडी में रहेगा। इससे लगातार ईडी पूछताछ कर रही है। पता चला कि विदेशी शराब के लाइसेंस, शराब बनाने वालों से कमीशन, बॉटलिंग और पैकेजिंग में कई तरह की गड़बड़ी करके ये करोड़ों रुपयों का हेरफेर करने में लगा था।