CGPSC Controversy : छत्तीसगढ़ में पिछले महीने सीजीपीएससी 2021 (CGPSC Controversy) के रिजल्ट घोषित हुए। परिणाम जारी होने के बाद चयन सूची में कुछ अफसरों व नेताओं के बेटे-बेटियों व रिश्तेदारों के नाम को लेकर बवाल मचा हुआ है। बीजेपी भर्ती में गड़बड़ी का आरोप लगाकर रही है। वहीं 19 जून को सीएम हाउस घेरने का भी ऐलान भाजयुमो ने किया है। अब इस मामले में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने चुप्पी तोड़ी है। लोक सेवा आयोग ने एक सूचना जारी की है। लोक सेवा आयोग के अवर सचिव के हस्ताक्षर से जारी की गई इस सूचना में आरोपों का खंडन किया गया है।
अब तक इस मामले में सीजीपीएससी के अफसरों ने चुप्पी साध रखी थी, मीडिया के फ ोन कॉल का जवाब भी नहीं दे रहे थे। अब सूचना के जरिए आयोग ने अपना पक्ष रखा है। जारी सूचना में लिखा गया है कि- आयोग के संज्ञान में यह तथ्य आया है कि विगत कुछ दिनों से आयोग के द्वारा की जा रही भर्ती प्रक्रिया पर कुछ सोशल मीडिया व प्रिंट मीडिया माध्यम में आधारहीन तथ्यों के आधार के आधार पर प्रश्न चिन्ह लगाए जा रहे हैं।
इस कारण से आयोग को यह सूचना पत्र जारी करना पड़ रहा है। आयोग एक संवैधानिक संस्था है एवं आयोग के द्वारा की जा रही भर्तियां संबंधित विभाग के मांग पत्र व उसके भारतीय नियमों के प्रक्रिया नियम 2014 के तहत की जाती है। आयोग की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण रूप से नियमों के आधार पर होती है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग सभी अभ्यर्थियों को सलाह देता है कि वह किसी भी भ्रामक समाचार से विचलित ना हो और अपनी आगामी परीक्षाओं हेतु तैयारी जारी रखें।
रायपुर पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन : वहीं रायपुर की पुलिस को हेल्पलाइन नंबर जारी करना पड़ा है। सोशल मीडिया पर युवाओं से अपील करते हुए पुलिस ने कहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति छत्तीसगढ़ शासन के किसी भी विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देता है या पैसों की मांग करता है तो रायपुर पुलिस के मोबाइल नंबर 9479191099 पर कॉल या व्हाट्सएप पर सूचना दें। पुलिस ने शिकायकर्ता की पहचान गोपनीय रखने का दावा किया है।