Friday, November 22, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजIas Transfer Breaking : कलेक्टर व जिला पंचायत CEO का तबादला, कई...

Ias Transfer Breaking : कलेक्टर व जिला पंचायत CEO का तबादला, कई आईएएस की जिम्मेदारी भी बदली, देखें सूची

Chhattisgarh Transfer Breaking News : छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। संजय कुमार अलंग को बिलासपुर की जगह रायपुर संभाग का कमिश्नर बनाया गया है। आईएएस भीम सिंह को बिलासपुर संभाग के कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई है. इधर सिद्धार्थ कोमल परदेशी को सचिव, उच्च शिक्षा विभाग और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जबकि प्रसन्ना आर को स्वास्थ्य सचिव के प्रभार से मुक्त किया गया है।

भुवनेश यादव को पीडब्ल्यूडी का सचिव बनाया गया है। आकाश छिकारा को गरियाबंद जिला का कलेक्टर बनाया गया है और महासमुंद कलेक्टर की जिम्मेदारी प्रभात मलिक को दी गई है। इसके अलावा रानू साहू, जयप्रकाश मौर्य, शिखा राजपूत, केडी कुंजाम, सारांश मित्तर, रितेश अग्रवाल, रणबीर शर्मा और नीलेश क्षीरसागर समेत 23 आईएएस अधिकारियों की लिस्ट जारी की गई है।

इसके अलावा 3 जिला पंचायत सीईओ, एक नगर निगम कमिश्रर भी शामिल है। रायपुर जिला पंचायत सीईओ आकाश छिबारा को गरियाबंद का कलेक्टर बनाकर भेजा गया है। रायगढ़ जिला पंचायत सीईओ अबिनाश मिश्रा को रायपुर जिला पंचायत सीईओ, जशपुर जिपं सीईओ जितेंद्र यादव को रायगढ़ जिला पंचायत सीईओ, वहीं रायगढ़ नगर निगम के कमिश्रर संबित मिश्रा को जशुपर जिला पंचायत सीईओ बनाकर भेजा गया है। वहीं दंतेवाड़ा एसडीएम कुमार विश्वरंजन को यही का जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है। पिछले कुछ दिनों से इस तबादले की अटकलें थी। सूत्रों के मुताबिक, सीएम भूपेश बघेल से इस ट्रांसफर को हरी झंडी मिलते ही 7 जून की शाम सामान्य प्रशासन विभाग सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह द्वारा जारी कर दिया। आगामी दिनों में कुछ और भी सर्जरी होने की चर्चा है।