Friday, November 8, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजTrain Accident : ट्रेन हादसे में अब 288 की मौत, घटना स्थल...

Train Accident : ट्रेन हादसे में अब 288 की मौत, घटना स्थल पहुंचे पीएम मोदी, अस्पताल पहुंच घायलों का जाना हाल

Oddisa Train Accident : ओडिशा के बालासोर से शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे दिल दहला देने वाली एक घटना (Train Accident) सामने आई थी। जहां तीन ट्रेनें आपस में टकरा गई थीं। बता दें कि, ये ट्रेन एसएमवीबी-हावड़ा एक्सप्रेस (12864), कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी हैं। जानकारी के मुताबिक, पहले हावड़ा एक्सप्रेस कोरोमंडल से टकराई, फिर कोरोमंडल ट्रेन मालगाड़ी से टकराई। अब तक इस हादसे में 288 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 900 से ज्यादा लोग अभी भी घायल बताए जा रहे हैं।

इस हादसे (Train Accident) के बाद केंद्र सरकार पूरी तरह एक्टिव नजर आ रही है। रेल मंत्रालय की ओर से सभी मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है। जबकि गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देने की बात कही गई है। वहीं शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द करते हुए हालात का जायजा लेने बालासोर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। इस दौरान पीएम के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे।

पीएम घटनास्थल (Train Accident) का जायजा लेने के बाद घायलों से मिलने के कटक पहुंचे। अस्पताल में पीएम ने घायलों से चर्चा की और अफसरों को भी निर्देश दिए। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में रेल दुर्घटना से उत्पन्न स्थिति का आकलन करने के लिए बैठक की अध्यक्षता की। समीक्षा बैठक में प्रभावित लोगों के बचाव, राहत और चिकित्सा सहायता से संबंधित पहलुओं पर चर्चा की गई।

पहले ट्रेन डिरेल होने की खबर आई : हादसे के एक घंटे बाद शाम को करीब 8 बजे बालासोर में एक ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर आई। इसके बाद दूसरी ट्रेन के डिरेल होने की बात पता चली। रात करीब 10 बजे साफ हुआ कि दो यात्री गाडिय़ां और एक मालगाड़ी टकराई हैं। शुरुआत में 30 लोगों के मारे जाने की जानकारी थी, लेकिन देर रात यह आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया। वहीं शनिवार दोपहर तक आंकड़ा 280 पहुंचा। आंकड़े बढऩे की भी संभावनाएं है। अस्पताल में भर्ती कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।

एक ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, फिर बोगियों से भिड़ी : रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बहानगा बाजार स्टेशन की आउटर लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस यहां डिरेल होकर मालगाड़ी से टकरा गई। एक्सप्रेस का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया और बोगियां तीसरे ट्रैक पर जा गिरीं। कुछ देर बाद तीसरे ट्रैक पर आ रही हावड़ा-बेंगलुरु दुरंतो ने कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियों को टक्कर मार दी।

सौ से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित : ओडिशा में बालासोर जिले में शुक्रवार शाम हुई रेल दुर्घटना के कारण 58 से अधिक ट्रेनों को पूरी तरह से और 10 को आंशिक रूप से रद्द किया गया है जबकि 41 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे की एक विज्ञप्ति के अनुसार खडगपुर भुवनेश्वर खंड पर चलने वाली 58 गाडिय़ों को निरस्त कर दिया गया है जबकि दस गाडिय़ों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। 41 गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है जबकि एक गाड़ी को परिवर्तित समय पर चलाने का निर्णय लिया गया है।

इस घटना का जिम्मेदार कौन है : बालासोर हादसे (Train Accident) पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा, इस भयानक घटना में सैकड़ों लोगों की मृत्यु हुई और सैकड़ो लोग घायल हुए हैं। ये देखकर मुझे गहरा दुख हुआ है। इस हादसे में जो लोग घायल हुए हैं, उनकी कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता मदद कर रहे हैं। खडग़े ने आगे कहा, इस घड़ी में हम सभी को एक होकर लोगों की मदद करनी चाहिए। कर्नाटक सरकार भी इसमें लोगों की मदद कर रही है। मैं दिवंगत लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मुझे प्रधानमंत्री और रेलवे मंत्री से ये सवाल पूछना है कि इस घटना का जिम्मेदार कौन है?

सीएम भूपेश ने नवीन पटनायक से की बात : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे इतिहास का सबसे बड़ा हादसा बताया है। उन्होंने कहा, यह इतिहास की सबसे बड़ी दुर्घटना है। मैं मृतक परिवारों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैंने ओडिशा के मुख्यमंत्री से बात की है। छत्तीसगढ़ सरकार उन्हें हर संभव सहायता को करने को तैयार है।

राष्ट्रपति पुतिन ने संवेदना जताई : भारत में स्थित रूसी दूतावास ने बताया कि, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ओडिशा में हुई घातक ट्रेन दुर्घटना पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक संदेश में अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपने संदेश में लिखा इस दुखद दुर्घटना में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति हमारी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

5-5 लाख रुपए देंगे-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ओडिशा के बालासोर पहुंची। जहां उन्होंने मीडिया से कहा कि, यह अब तक का सबसे बड़ा रेल हादसा है। ऐसा ही हादसा 1981 में भी हुआ था। इस ट्रेन में एंटी कोलिशन डिवाइस नहीं था, अगर वह होता तो यह हादसा नहीं होता। उन्होंने आगे कहा कि, हमारे राज्य के जिन लोगों की इस हादसे में मृत्यु हो गई उनके परिजनों को हम 5-5 लाख रुपए देंगे। हम राहत और बचाव कार्य में राज्य सरकार और रेलवे का पूरा सहयोग करेंगे।