Post Office RD Calculator : जीवन में वित्तीय सुरक्षा पाने के लिए इन्वेस्टमेंट (Post Office RD Calculator) बहुत जरूरी है। हर महीने अपनी सैलरी में से कुछ पैसा बचाकर आप निवेश कर सकते हैं। अगर आप जोखिम ले सकते हैं, तो यह पैसा शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड में डाल सकते हैं। आप सेफ इन्वेस्टमेंट पसंद करते हैं, तो स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Post Office RD Calculator) में यह पैसा डाल सकते हैं। अगर पति-पत्नी दोनों जॉब करते हैं, तो किसी इन्वेस्टमेंट स्कीम में जॉइंट अकाउंट खुलवाकर भी इन्वेस्ट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Pension Rules : अब सतर्कता मंजूरी न होने पर भी पेंशन नहीं अटकेगी, सरकार ने दिए नए आदेश
इस तरह पति-पत्नी मिलकर लॉन्ग टर्म में एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। आज हम पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम की बात करेंगे। इस स्कीम में आप अपनी वाइफ के साथ मिलकर हर महीने 6000 रुपये डालें तो 10 साल में 10 लाख रुपये से अधिक का फंड तैयार कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस आरडी (Post Office RD Calculator) में आप हर महीने कुछ राशि इन्वेस्ट करते हैं और मैच्योरिटी पर आपको ब्याज सहित बड़ी रकम मिलती है।
कौन खुलवा सकता है खाता
की आरडी स्कीम (Post Office RD Calculator) में कोई भी भारतीय वयस्क नागरिक सिंगल अकाउंट खुलवा सकता है। तीन वयस्क तक मिलकर जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। नाबालिग के नाम पर अभिभावक खाता खुलवा सकते हैं। मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति के नाम पर अभिभावक खाता खुलवा सकते हैं। 10 साल की उम्र पार कर चुका नाबालिक खाता खुलवा सकता है। इस स्कीम में आप कितने भी सिंगल या जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : My Bharat Mobile App : अब गांव-गांव तक पहुंचेगा युवा सशक्तिकरण का डिजिटल सफर
कितने रुपये करने होंगे जमा
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम (Post Office RD Calculator) में न्यूनतम 100 रुपये जमा किये जा सकते हैं। वहीं, अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। पहला मंथली इन्वेस्टमेंट आपको खाता खुलवाते समय करना होगा। इसके बाद हर महीने आपको इतनी ही रकम जमा करवानी होगी। पोस्ट ऑफिस आरडी पर इस समय 6.7 फीसदी ब्याज दर मिल रही है।
डिफॉल्ट फीस
मंथली डिपॉजिट में 4 से अधिक डिफॉल्ट्स नहीं हैं, तो खाताधारक को मैच्योरिटी अवधि को आगे बढ़ाने का ऑप्शन मिलता है। जितने महीने पैसा जमा नहीं कराया है, उतने महीने मैच्योरिटी अवधि में जुड़ जाएंगे। अगर 4 से अधिक बार डिफॉल्ट हुआ है, तो वह खाता बंद माना जाएगा। आप चौथे डिफॉल्ट से 2 महीने की अवधि के भीतर उस खाते को फिर से चालू करवा सकते हैं। इसके लिए डिफॉल्ट हुए हर महीने के लिए एक डिफॉल्टेड इंस्टॉलमेंट के हर 100 रुपये पर 1 रुपये चार्ज देना होगा। जिस अकाउंट में डिफॉल्ट हुई किस्तें जमा कर दी गई हों, उसे बंद नहीं माना जाएगा।
मिलती है लोन की सुविधा
खाता खुलवाने के 1 साल बाद या 12 मंथली डिपॉजिट करने के बाद खाताधारक अकाउंट में जमा पैसे के 50 फीसदी के बराबर रकम का लोन (Post Office RD Calculator) ले सकता है। इस लोन को एकमुश्त या किस्तों में चुकाया जा सकता है।
प्रीमैच्योर क्लोजर
मैच्योरिटी से पहले भी आरडी अकाउंट को बंद कराया जा सकता है। खाता खुलवाने की तारीख के 3 साल बाद आरडी अकाउंट का प्रीमैच्योर क्लोजर करा सकते हैं। अगर मैच्योरिटी के 1 दिन पहले भी खाता बंद कराया जाता है, तो पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट वाला ब्याज ही मिलेगा।
इसे भी पढ़ें : Best Washing Machine : 15 हजार में मिल रहीं बेस्ट फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन, देखिए बंपर डील
मैच्योरिटी अवधि
पोस्ट ऑफिस आरडी (Post Office RD Calculator) 5 साल यानी 60 महीने की मैच्योरिटी अवधि के साथ आती है। पोस्ट ऑफिस में आवेदन देकर इस मैच्योरिटी अवधि को 5 साल आगे बढ़ाया जा सकता है। आप चाहें तो इस बढ़ी हुई अवधि के दौरान पैसा जमा कराएं या न कराएं।
इस तरह बनेगा 10 लाख रुपये का फंड
आप अपनी वाइफ के साथ मिलकर पोस्ट ऑफिस आरडी (Post Office RD Calculator) में जॉइंट अकाउंट खुलवाएं। दोनों हर महीने 3-3 हजार रुपये जमा करें, तो ज्यादा भार भी नहीं पड़ेगा और हर महीने 6000 रुपये आरडी खाते में जमा हो जाएंगे। 5 साल की मैच्योरिटी अवधि में आप 4,28,197 रुपये का फंड जमा कर लेंगे। अब आप पोस्ट ऑफिस में जाकर इस खाते को 5 साल और बढ़ाने का आवदेन दें और लगातार निवेश करते रहें। इस तरह 10 साल में आपको 10,25,131 रुपये मिलेंगे। इस रकम में 7,20,000 रुपये आपकी निवेश की गई रकम होगी और 3,05,131 रुपये ब्याज आय होगी।








