Friday, November 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़Ganga Aarti : मां महामाया मंदिर छठ घाट में गंगा आरती में...

Ganga Aarti : मां महामाया मंदिर छठ घाट में गंगा आरती में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनशैलाब

Balrampur News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज नगर के मां महामाया मंदिर छठ घाट में गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा आरती (Ganga Aarti) का विशाल आयोजन किया गया। जहां सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का जनशैलाब उमड़ा।

इस आरती (Ganga Aarti) में विधायक बृहस्पत सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष शीला सिंह, समाजसेवी सुभाष जायसवाल,पार्षद अशोक जयसवाल, गंगा दशहरा आयोजन समिति के प्रमुख विकास दुबे, नगर पालिका परिषद बलरामपुर के उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता समेत अन्य भी शामिल हुए।

इस अवसर पर विधायक बृहस्पत ने कहा कि जेठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है। आज इस दिन माना जाता है कि मां गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर अवतरित हुई। श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्रवासियों के लिए जीवनदायिनी माने जाने वाली पर गंगा सदृश्य कन्हर नदी के तट पर हम सब गंगा आरती में शामिल होने का मौका मिला यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। जिस प्रकार से इस आयोजन में आप सब की भीड़ बड़ी है निश्चित रूप से आप सबका कन्हर नदी के प्रति आस्था को दर्शाता है।

नदी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखना हम सब की जिम्मेवारी है। आप सब के भावनाओं के अनुरूप यहां पर छठ घाट का निर्माण हो सके इसके लिए मेरा पूरा प्रयास रहेगा। पार्षद अशोक जयसवाल ने नगर वासियों को गंगा दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सब के सहयोग से इतना विशाल आयोजन संभव हो पाया है आने वाले वर्षों में आयोजन को और भव्य स्वरूप दिया जाएगा।

गंगा दशहरा आयोजन समिति के प्रमुख विकास दुबे ने कहां की कन्हर नदी हम सबके लिए गंगा मां के समान है। आने वाले समय में आयोजन और वृहद एवं भव्य स्वरूप में आयोजित हो सके यह प्रयास रहेगा। कार्यक्रम को सफ ल बनाने में डॉ अमरेश सिंह विकास गुप्ता अभिषेक राहुल जीत सिंह, कौशल जयसवाल, सनोज मदास शपाल दुबे, जसवंत सिंह रमेश यादव गोविंदा सहित अन्य लोग सक्रिय रहे।