Friday, November 8, 2024
HomeराजनीतिCG Panchayat Election : छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव-उपचुनाव 621 पदों के...

CG Panchayat Election : छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव-उपचुनाव 621 पदों के लिए 27 जून को होगी वोटिंग

CG Panchayat Election News : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी जून माह में प्रदेश के 33 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायतों ( CG Panchayat Election) का आम और उप निर्वाचन की तिथि तय कर दी गई है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया है कि जून माह में दो तारीख से शुरू होने वाले निर्वाचन कार्यक्रम की समय सारणी संबंधित जिले के कलेक्टर (स्थानीय निर्वाचन) को भेज दी गई है। त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन तिथि की घोषणा के साथ ही संबंधित पंचायतों के ऐसे क्षेत्र जहां चुनाव होना है, वहाँ तत्काल प्रभाव से आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है।

जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार ( CG Panchayat Election) दो जून 2023 को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन किया जाना प्रारंभ होगा। दो जून को ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जाएगा साथ ही स्थानों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन, मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र नौ जून तक लिए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 10 जून को की जाएगी।

अभ्यर्थिता से नाम वापसी 12 जून तक की जा सकेगी। साथ ही उसी दिन नाम वापसी के बाद निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन किया जाएगा। प्रतीक आबंटन के तुरंत बाद 12 जून को ही निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन भी किया जाएगा। मतदान (यदि आवश्यक हुआ) 27 जून को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक किया जाएगा तथा मतदान समाप्ति के बाद 27 जून को ही मतगणना, मतदान केन्द्रों पर की जाएगी।

यदि आवश्यक हो तो तहसील/खण्ड मुख्यालय पर 28 जून को दोपहर 03.00 बजे से मतगणना की जाएगी। सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा 30 जून 2023 को सुबह 9 बजे से की जाएगी। खंड मुख्यालय में पंच, सरपंच/जनपद पंचायत सदस्य के तथा जिला मुख्यालय में जिला पंचायत सदस्य के सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी।

621 रिक्त पदों के लिए चुनाव : जून माह में आयोजित होने वाले उप निर्वाचन (उप चुनाव) में कुल रिक्त 621 पदों में चुनाव होगा। इसमें जहाँ जिला पंचायत सदस्य एक, जनपद पंचायत सदस्य सात है। वहीं 110 सरपंच और 503 पंचों का चुनाव किया जाना है। वहीं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2023 में चार जिलों में कुल 142 पदों में सरपंच और पंच का निर्वाचन किया जाना है। इसमें नौ सरपंच और 133 पंच सम्मिलित हैं।