Friday, November 8, 2024
Homeशिक्षाIES-SES Exam : भारतीय शिक्षा सेवा-राज्य शिक्षा सेवा परीक्षा के आयोजन करने...

IES-SES Exam : भारतीय शिक्षा सेवा-राज्य शिक्षा सेवा परीक्षा के आयोजन करने की मांग को लेकर रायपुर में राज्य स्तरीय कार्यशाला

Raipur News : देश में शिक्षा गुणवत्ता और शिक्षा के बेहतर विकास के लिए आईएएस, आईपीएस, आईएफएस की तरह भारतीय शिक्षा सेवा (IES-SES Exam) परीक्षा की शुरुआत करने की एक क्रांतिकारी पहल प्रारंभ की गई हैं।

सतीश प्रकाश सिंह राष्ट्रीय संयोजक अखिल भारतीय प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ (All India Progressive and Innovative Teachers Federation – AIPITF) द्वारा देश की आज़ादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद आज देश में शिक्षा गुणवत्ता और शिक्षा के बेहतर विकास के लिए संघ लोक सेवा आयोग (क्कस्ष्ट) के माध्यम से आईएएस, आईपीएस, आईएफ.एस की तरह भारतीय शिक्षा सेवा (UPSC) परीक्षा के द्वारा सक्ॅल् शिक्षा विभाग में अधिकारियों का चयन किये जाने की मांगकर, देश और राज्यों की शिक्षा व्यवस्था में एक क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए एक नई पहल की जा रही हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में इसकी शुरुआत लोक सेवा आयोग के माध्यम से राज्य शिक्षा सेवा ” State Education Service (SES) परीक्षा के माध्यम (IES-SES Exam) से किये जाने की मांग की जा रही हैं।
सतीश प्रकाश सिंह राष्ट्रीय संयोजक “अखिल भारतीय प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ ( All India Progressive and innovative Teachers Federation – AIPITF ) ने बताया कि देश में शिक्षा के गुणवत्ता विकास और भविष्योंमुखी शिक्षा को उत्कृष्टता की ओर ले जाने के लिये तथा देश में शिक्षा के बेहतर विकास के लिए अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस, आईपीएस, आईएफ.एस की तरह भारतीय शिक्षा सेवा परीक्षा की शुरुआत करने की मांग की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य सहित देश के सभी प्रदेशों में हजारों की संख्या में युवा प्रतिवर्ष स्नातक, स्नातकोत्तर डिग्री के साथ बैचलर ऑफ एजुकेशन बी.एड., मास्टर ऑफ एजुकेशन एम.एड. की व्यवसायिक डिग्री हासिल करते हैं तथा अनेकों प्रतिभाशाली युवाओं एवं शिक्षकों, व्याख्याता, प्राचार्यों के द्वारा रिसर्च कर एजुकेशन में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की जाती हैं। जिनके लिए शासकीय सेवाओं में वर्तमान में केवल सहायक शिक्षक, उच्च वर्ग शिक्षक, व्याख्याता के पद पर भर्ती का मार्ग खुला होता हैं अथवा उनके लिए प्राइवेट स्कूलों में टीचर्स, प्रिसिंपल के रुप में कार्य करने का अवसर होता हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य में लोक सेवा आयोग के माध्यम से राज्य शिक्षा सेवा” परीक्षा (IES-SES Exam) की शुरुआत होने से सीधे शैक्षिक प्रशासन के पद ्रक्चश्वह्र/हाई स्कूल/हायर सेकंडरी स्कूल प्राचार्य, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, उप संचालक, संयुक्त संचालक, अपर संचालक, संचालक जैसे पदों पर योग्य एवं प्रतिभाशाली युवाओं को तथा शासकीय सेवारत शिक्षकों, व्याख्याताओं, प्राचार्यों को उच्च पद में आगे आने का मौका मिलेगा।

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ की प्रदेश इकाई के द्वारा मंगलवार 30 मई अपरान्ह 3 बजे, स्थान – फूड लाइब्रेरी, गाँधी उद्यान के पास, गौरव पथ (महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय के आगे, गौरव पथ मेनरोड) रायपुर में शिक्षकों, व्याख्याता/प्रधान पाठकों/ प्राचार्यों/ शिक्षाविदों की राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई हैं।

इस कार्यशाला में शिक्षा से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रतिभागियों को अमूल्य सकारात्मक विचारों के साथ आमंत्रित किया जा रहा हैं। राज्य स्तरीय कार्यशाला में शासकीय -अशासकीय शिक्षक/ शिक्षिकाएं, व्याख्याता, प्रधान पाठक, प्राचार्य सहित बी. एड./ एम.एड. किए हुए युवा, शिक्षा में पी.एच.डी. डिग्री हासिल करने वाले स्कॉलर, सेवानिवृत शिक्षक, लेखक, चिंतक तथा शिक्षाविद आदि सम्मिलित होंगे। एक समझदार नागरिक होने के नाते जो भी व्यक्ति देश की शिक्षा व्यवस्था में बदलाव और सुधार चाहते हैं वें रायपुर में आयोजित कार्यशाला में उपस्थित होकर अपने अमूल्य सुझाव रख सकते हैं।