Friday, November 22, 2024
HomeखेलGT VS RCB : शुभमन गिल ने तोड़ा कोहली का 'विराट' सपना... एक...

GT VS RCB : शुभमन गिल ने तोड़ा कोहली का ‘विराट’ सपना… एक और बार ‘चोकर्स’ साबित हुई RCB की टीम

IPL 2023 : स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का आईपीएल खिताब जीतने का सपना एकबार फिर चकनाचूर हो चुका है. 21 मई (रविवार) को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को डिफेंडिग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT VS RCB) ने छह विकेट से हरा दिया. आरसीबी यदि इस मुकाबले को जीत लेती तो वह प्लेऑफ में एंट्री कर लेती, लेकिन हार्दिक पंड्या की टीम ने आरसीबी (GT VS RCB) फैन्स की उम्मीदें तोड़ करके रख दीं. आरसीबी की हार के चलते मुंबई इंडियंस (GT VS RCB) को बंपर फायदा पहुंचा और उसने टॉप-चार में जगह बना ली. आरसीबी के लिए यह मुकाबला नॉकआउट से कम नहीं था. बल्लेबाजों ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था. पर आरसीबी के सारे गेंदबाज शुभमन गिल के सामने बेबस नजर आए और चोकर्स का ठप्पा एक दफा फिर नहीं हटा पाए.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (GT VS RCB)  ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 197 रन बनाए थे. आपको बता दें कि यह मुकाबला बारिश और गीली आउटफील्ड के चलते 55 मिनट देरी से शुरू हुआ था. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 61 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और एक सिक्स शामिल रहा. कोहली का भी यह लगातार दूसरे मैच में शतक रहा. कोहली के अलावा आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 28 और माइकल ब्रेसवेल ने 26 रन बनाए.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ गुजरात टाइटन्स की इस शानदार जीत के सूत्रधार रहे ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल. गिल ने क्रीज पर अंगद की तरह पांव जमा लिया और अपनी टीम को मैच जिताकर ही डगआउट की ओर प्रस्थान किया. गिल ने आरसीबी गेंदबाजों की दिशाहीन गेंदबाजी का जमकर फायदा उठाते हुए चौके-छक्कों की बारिश की. मैच के आखिरी ओवर में वेन पार्नेल की गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्के के लिए भेजकर गिल ने आईपीएल 2023 में न सिर्फ लगातार दूसरा शतक पूरा किया, बल्कि टीम को भी जीत दिला दी.

दाएं हाथ से बैटिंग करने वाले शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर नाबाद 104 रनों की पारी खेली. इस तूफानी पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके और आठ छक्के लगाए. सीनियर बल्लेबाज विजय शंकर ने भी गिल का बखूबी साथ निभाया और दूसरे विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की. शंकर ने 35 गेंदों पर 53 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो सिक्स शामिल रहे. देखा जाए तो गिल का आईपीएल 2023 में ये लगातार दूसरा शतक रहा. गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात के पिछले मुकाबले में 101 रनों की पारी खेली थी.