

Balrampur News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज कन्हर नदी (Kanhar Nadi ) सूखने के बाद नगर में लगातार जल संकट गहराते जा रहा है। नगर के अधिकांश हैंडपंप एवं कुंआ भी अब धीरे-धीरे जवाब देने लगे हैं। इस बीच जहां नगर की 25000 की आबादी गंभीर जल संकट से गुजर रही है। नदी (Kanhar Nadi ) के सूख जाने से पशु-पक्षी वह भी पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रही। नगर पंचायत द्वारा नियमित जल आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में किए जाने के दावा किया जा रहा है परंतु जमीनी सच्चाई इसके विपरीत है नगर वासियों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रही है।
गौरतलब है कि नगर पंचायत की जल प्रदाय व्यवस्था पूर्णत नदी (Kanhar Nadi ) पर आश्रित है। ऐसे में कन्हर नदी के सूख जाने के बाद नगर में लगातार भीषण जल संकट गहराता जा रहा है। एक ओर जहां नगर पंचायत के द्वारा पर्याप्त पानी की सप्लाई वार्डो में नहीं की जा पा रही है। दूसरी ओर नगर के अधिकांश हैंडपंप एवं कुआं भी धीरे-धीरे अब सूखने लगे हैं जिससे नगर में गंभीर जल संकट उत्पन्न हो रहा है यदि कुछ दिन और इसी प्रकार की प्रचंड गर्मी एवं तेज धूप पड़ेगा तो नगर में और जल संकट गहरायगा। नगर पंचायत के सामने नगर में नियमित रूप से जल आपूर्ति बनाए रखना बड़ी चुनौती साबित होगी नगर पंचायत को कनहर नदी के अलावा नगर में नियमित जलापूर्ति करने के लिए अन्य वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विचार किए जाने की आवश्यकता है।

पशु-पक्षी के सामने भी हो रही है मुसीबत खड़ी
जिस प्रकार से कन्हर नदी के साथ-साथ क्षेत्र के आसपास के तलाब, नाला सभी सूख गए हैं उसे पशु पक्षी के लिए भी पानी पीने के लिए नहीं मिल रहा है। एवं उनके सामने गंभीर मुसीबत खड़ी हो रही है। बीते वर्ष भी नगर में गंभीर जल संकट उत्पन्न हुआ था जिसे देखते हुए तत्कालीन कलेक्टर के नेतृत्व में राजस्व विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, नगर पंचायत एवं अन्य विभागों के बीच समन्वय स्थापित करके बड़े डबरी का निर्माण करा कर जल संकट से नगरवासियों को मुक्ति दिलाई गई थी।
गेट सुधारने की पहल नहीं कर रहा है जल संसाधन विभाग
जल संसाधन विभाग यदि अभी चाहे तो गेट की मरम्मत कर सकता है परंतु विभाग की कार्यशैली ऐसी है कि जनप्रतिनिधियों नगर वासियों के नाराजगी के बाद भी विभाग के अधिकारी टस से मस नहीं हो रहे हैं अब तक एनीकट के खराब गेट का जायजा लेने भी नहीं पहुंचे वहीं मरम्मत करना तो दूर की बात हो गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि कन्हर नदी के सूख जाने से निश्चित रूप से जल प्रदाय की व्यवस्था थोड़ी सी प्रभावित हुई है परंतु हम लोगों का प्रयास है कि किसी भी स्थिति में नगर में नियमित जलापूर्ति बाधित न हो इसके लिए पूरा नगर पंचायत का अमला कार्य कर रहा है।
