Chhattisgarh Girls Education : उपमुख्यमंत्री एवं लोकनिर्माण मंत्री अरुण साव ने राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित दानवीर भामाशाह वार्ड में 337.01 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित शासकीय शशिबाला अंग्रेजी-हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय (Girls Education Scheme) का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं से आत्मीय संवाद कर उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें : Light Rain Chhattisgarh Alert : अगले तीन घंटे में छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
उपमुख्यमंत्री साव ने बताया कि छात्राओं को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। राज्य की विष्णु देव सरकार अब सरकारी स्कूलों से 10वीं-12वीं पास करने वाली छात्राओं को आगे महाविद्यालयीन पढ़ाई (Girls Education Scheme) करने के लिए 30 हजार रुपए की सहायता देगी। यह छात्राओं की पढ़ाई (Girls Education Scheme) को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया ऐतिहासिक कदम है।
उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश में छात्राओं को अब आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में नहीं छोड़नी पड़ेगी। छात्राएं अपनी पढ़ाई पूरी कर अपने सपने साकार कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय शिक्षा में समान अवसर (Girls Education Scheme) की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए साव ने नवीन विद्यालय के लिए छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी। छात्रा अनुष्का शर्मा ने उनसे सवाल किया कि आप बचपन में कैसे पढ़े? जिस पर साव ने कहा कि कक्षा तीसरी तक उन्होंने गांव में पढ़ाई की, जहां स्कूल भवन नहीं था, परिवार का ही कच्चा मकान था। हम घर से चटाई ले जाते थे और बैठते थे। हर शनिवार को गोबर की पोताई भी हम करते थे। जबकि आज सरकार आपके लिए इतने भव्य विद्यालय बना रही है।
उन्होंने कहा कि यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप पूरी लगन से पढ़ें और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें (Girls Education Scheme)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार लगातार शिक्षा के विकास के लिए कार्य कर रही है।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर हाइटेक शहर बन रहा है और नवनिर्मित यह स्कूल बेहद भव्य और सुंदर है। विधायक राजेश मूणत ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गरीब परिवारों की चिंता करने वाली सरकार चला रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Space Education In Schools : अब स्कूलों में पढ़ाई जाएगी अंतरिक्ष की उड़ान और सैनिकों की शौर्यगाथा
आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं से युक्त नवनिर्मित विद्यालय
नवनिर्मित विद्यालय भवन में भूतल पर पाँच कक्षाओं के साथ दो स्टोर रूम, बालक एवं बालिका के लिए पृथक बाथरूम तथा पार्किंग की सुविधा है। प्रथम तल पर नौ कक्षाओं के साथ प्राचार्य कक्ष, स्टॉफ रूम, दो स्टोर रूम और पृथक बाथरूम हैं। द्वितीय तल पर भी नौ कक्षाएँ, प्राचार्य कक्ष, स्टॉफ रूम, दो स्टोर रूम और पृथक बाथरूम बनाए गए हैं।
विद्यालय परिसर में 165 आर.एम.टी. शेड, मुख्यद्वार, गार्डरूम, बाउंड्रीवाल, स्टेज, पेवर कार्य, पार्किंग टाइल्स, रेनवॉटर हार्वेस्टिंग, सम्पवेल, सेप्टिक टैंक, ब्लैकबोर्ड, स्मार्ट क्लास तथा सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है। यह सब छात्राओं की शिक्षा (Girls Education Scheme) को मजबूत बनाने के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस मौके पर महापौर मीनल चौबे, नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर, वार्ड पार्षद रामहिन कुर्रे और रमेश सिंह ठाकुर, नगर निगम आयुक्त सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।