Friday, November 8, 2024
Homeक्राइमFraud : नगर पंचायत के कर्मचारी के झांसे में आकर दर्जनों लोग...

Fraud : नगर पंचायत के कर्मचारी के झांसे में आकर दर्जनों लोग ठगी का हुए शिकार


Balrampur News : रामानुजगंज नगर पंचायत के कर्मचारी के झांसे में आकर सैकड़ों लोग ठगी (fraud) के शिकार हो गए नगर पंचायत (nagar panchayat) के कर्मचारी के द्वारा अपने को ड्रीम अल्फा एंड ओमेगा मल्टी ट्रेड एंड सेल्स सर्विसेस का कर्मचारी बताकर सैकड़ों लोगों से टू व्हीलर या फोर व्हीलर फाइनेंस के नाम पर ठगी (fraud) की गई नगर पंचायत के कर्मचारी के द्वारा लोगों को बताया गया कि कोई भी टू व्हीलर या फोर व्हीलर लीजिए और 60 प्रतिशत दीजिए 40 प्रतिशत कंपनी पटाएगी। जिसके बाद कई लोगों ने टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर फाइनेंस करवा लिया। टू व्हीलर या फोर व्हीलर फाइनेंसकरने के बाद जब लोगों के किस्त नहीं पडऩे लगे तब पता चला कि सब ठगी (fraud) के शिकार हो गए जिसके बाद आज दर्जनों लोग रामानुजगंज थाने शिकायत करने पहुंचे। ठगी के शिकार दर्जनों लोगों ने बताया कि विगत 2 वर्षों से क्षेत्र में टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर फाइनेंस के नाम पर नगर पंचायत के कर्मचारी संजय पन्ना के द्वारा अपने को ड्रीम अल्फ ा एंड ओमेगा मल्टीट्रेड एंड सेल्स सर्विसेज का कर्मचारी बताकर हम लोगों को समझाया कि अगर आप लोगों को टू व्हीलर या फोर व्हीलर फाइनेंस कराना है तो आप सिर्फ 60त्न दीजिए बाकी पूरा पैसा कंपनी देगी जिसके बाद पहले एक दो लोगों के द्वारा फाइनेंस कराया गया एवं टू व्हीलर वाहन लिया गया जिसके बाद यह बात फैलते गई और कई लोग इसके झांसे में आते गए ठगी के शिकार लोगों ने बताया कि 2 वर्षों में अब तक सैकड़ों लोग ठगी के शिकार हो गए हैं ठगी के शिकार लोगों को ठगी का पता तब चला जब इनका किस्त नहीं पटने लगा और सात आठ किस्त फेल होने के बाद सब का गाड़ी खींचाने लगा।

रिकवरी एजेंट ने खींचा गाड़ी


जब टू व्हीलर का किस्त नहीं पटने लगा तो वही लगातार किस्त टूटने लगा दो रिकवरी एजेंट के द्वारा टू व्हीलर खींचा जाने लगा। और देखते देखते सैकड़ों लोगों के गाड़ी रिकवरी एजेंट के द्वारा खींच लिए गए। अधिकांश लोग लग्न के समय में ठगी के शिकार हुए एजेंट लग्न के ही समय में ज्यादा सक्रिय थे ऐसे समय में लोग दहेज देने के लिए सोचे कि सस्ता में टू व्हीलर मिल रहा है ले लिया जाए जिस कारण कई लोगों के द्वारा दहेज लेने के लिए टू व्हीलर फाइनेंस करा लिया गया ऐसे में वेट ठगी के शिकार हुए कि वही उनका संबंध भी रिश्तेदार से खराब हुआ।

अधिकांश गरीब लोग हुए शिकार


ठगी के शिकार अधिकांश अत्यंत गरीब लोग हुए हैं जिनके लिए टू व्हीलर खरीदना सपना था उन्हें लगा कि 60त्न देखें हम टू व्हीलर के मालिक बन जाएंगे परंतु उन्हें क्या पता था कि हम सब ठगी के शिकार हो रहे हैं। जिन लोग ठगी का शिकार हुए उनमें पुरनचंद कुमार रवि दादर दादर पारा, नंदू राम, तुलसी रवि, विनोद राम, कृष्णा राम रमकंडा, सोनू रवि कनकपुर, कृष्णा रवि कनकपुर,आनंद कुमार बरवा बैरिया ,अजीत विश्रामपुर सिद्धार्थ सिंह, विजयराम बरवा बेरिया कृष्णा राम, रमकंडा पूजा कुमारी पुनदाग, राम रूप पिपरोल, विमलेश भुइया अनिरुद्ध पुर, अमित कुमार, शिवनारायण रमकंडा सहित सैकड़ों लोग ठगी के शिकार हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि मामले में उचित कार्यवाही होगी।