Sex Racket in Raigarh : रायगढ़ में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, पांच महिला व तीन युवक पकड़े गए

By admin
3 Min Read
Sex Racket in Raigarh
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

Raigarh News : रायगढ़ जिले के खरसिया क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट (Sex Racket in Raigarh) का खुलासा किया है। प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी हर्षित मेहर के नेतृत्व में पुलिस ने दो अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर देह व्यापार में लिप्त लोगों को पकड़ा। पहली कार्रवाई खरसिया के लक्ष्मी लॉज में की गई, जहां से पुलिस ने 4 कपल को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी कार्रवाई बिजली ऑफिस के पीछे एक सुनसान मकान में हुई, जहां से 3 महिलाएं और एक युवक पकड़े गए।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

पुलिस को लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि लक्ष्मी लॉज में लंबे समय से देह व्यापार (Sex Racket in Raigarh) का धंधा चल रहा था। यहां महिलाओं की लॉज संचालक के साथ मिलीभगत थी। ग्राहक से 500 रुपए में सौदा तय किया जाता था, जिसमें 20-25 मिनट के लिए कमरा उपलब्ध कराया जाता था। इस रकम का आधा हिस्सा लॉज संचालक और आधा महिला के बीच बांटा जाता था।

कार्रवाई के दौरान जब पुलिस ने लॉज में दबिश दी, तो लॉज संचालक कैलाशचंद्र अग्रवाल मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। लॉज के रजिस्टर और अन्य दस्तावेजों को जब्त कर जांच की जा रही है। पुलिस यह भी खंगाल रही है कि इस गोरखधंधे में और कौन-कौन शामिल हैं।

इधर, बिजली ऑफिस के पीछे एक सुनसान मकान में भी पुलिस ने छापा मारा। यहां से तीन महिलाएं और एक युवक पकड़े गए। पूछताछ में सामने आया कि इस ठिकाने का भी उपयोग देह व्यापार के लिए किया जा रहा था। युवक और युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पाकर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

लगातार शिकायतें मिल रही थीं (Sex Racket in Raigarh)

पुलिस का कहना है कि खरसिया क्षेत्र में देह व्यापार (Sex Racket in Raigarh) को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी हर्षित मेहर ने इस पूरे अभियान को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया। फिलहाल पकड़े गए युवक-युवतियों से पूछताछ की जा रही है और इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी जारी है।

पुलिस अधीक्षक ने साफ किया है कि जिले में किसी भी तरह के अवैध कारोबार (Sex Racket in Raigarh) को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रायगढ़ पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं भी इस तरह के अवैध गतिविधियों की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।

 

 

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article