Liquor Scam in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ के शराब घोटालेे के आरोप में गिरफ्तार किए गए कारोबारी व रायपुर मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को ईडी ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान अनवर ढेबर ने कोर्ट में ईडी पर सनसनीखेज आरोप लगाए और प्रताडऩा से तंग आकर खुदकुशी कर लेेने की धमकी दी। वहीं कोर्ट ने ढेबर की रिमांड 5 दिनों के लिए बढ़ा दी है। कोर्ट में जज के सामने अनवर ढेबर ने कहा- कि ईडी उन्हें प्रताडि़त कर रही है और सीएम और उनके परिवार के सदस्यों का नाम लेने के लिए दबाव बना रही है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो मैं खुदकुशी कर लूंगा और ईडी उसकी जिम्मेदार होगी। कारोबारी अनवर ढेबर की 4 दिन की रिमांड के बाद अजय सिंह राजपूत को कोर्ट में पेश किया गया। ईडी द्वारा इस मामले में गिरफ्तार किए गए कारोबारी नितेश पुरोहित को भी कोर्ट में पेश किया गया। जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें इलाज के लिए एम्स ले जाने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि नितेश होटल कारोबारी है और हवाला से भी उसके तार जुड़े हुए हैं।
अनवर के समर्थन में कोर्ट में पहुंची भीड़ : कोरोबारी अनवर ढेबर के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग कोर्ट परिसर में पहुंच गए, इनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थी। भीड़ की वजह से पुलिस ने यहां पहुंचे लोगों को बाहर ही रोक दिया। अनवर ढेबर को ईडी ने 5 दिन पहले ही हिरासत में लिया था। ईडी के द्वारा जारी किये गये प्रेस रिलीज में अनवर ढेबर को प्रदेश में 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले से जुड़े हुए होने की बात कही है। अनवर ढेबर रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के भाई हैं, इसलिए समर्थकों की भीड़ कोर्ट परिसर में लग गई। इस लिहाज से यहां की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई। सुरक्षा के मद्देनजर मीडिया को भी बाहर ही रोक दिया गया।