खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सबसे ज्यादा पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने धमाल कर दिया है. टीम ने इस सीजन में अपनी 8 मैच में चौथी जीत दर्ज की है. मुंबई ने अपने 8वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. आखिरी ओवर में टिम डेविड ने लगातार 3 छक्के लगाकर मुंबई को जिताया. रोमांचक मुकाबले में मुंबई को आखिरी ओवर में 17 रन की जरूरत थी. जेसन होल्डर के सामने टिम डेविड ने शुरुआती 3 बॉल पर ही 3 छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी. राजस्थान से 21 साल के यशस्वी जायसवाल ने करियर का पहला शतक लगाया. उन्होंने 62 गेंद पर 124 रन की पारी खेली थी. वहीं मुंबई के लिए 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंद पर 55 रन बनाए.
पावरप्ले में गंवाया रोहित का विकेट : 213 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही। टीम ने दूसरे ही ओवर में कप्तान रोहित का विकेट गंवा दिया। यहां से ईशान किशन और कैमरून ग्रीन ने पारी संभाली और टीम का स्कोर 6 ओवर में 58 रन कर दिया। नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंद पर ही फिफ्टी लगा दी। उन्होंने ग्राउंड के चारों तरफ शॉट्स लगाए और टीम के जीतने की उम्मीदें बनाए रखीं। सूर्या 29 गेंद में 55 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार हुए। संदीप शर्मा ने शानदार डाइविंग कैच पकड़ा।