बलरामपुर। रामानुजगंज शिव गुरु चर्चा का आयोजन नगर के वार्ड 9 में स्थित प्राचीन राम मंदिर में हुआ जिसमें हजारों की संख्या में गुरु भाई-बहन उपस्थित हुए सभी भाई बहनों को तीन सूत्र का पालन करने के लिए बतलाया गया जिससे कल्याण होना सुनिश्चित है। शिव गुरु चर्चा में गुरु भाई पंचम कुशवाहा एवं मनोज यादव सहित बड़ी संख्या में शिव भक्त उपस्थित रहे। शिव गुरु चर्चा में कहा गया कि भगवान शिव को अपना गुरु बनाइए और तीन सूत्र करने से भगवान शिव गुरु हो जाएंगे जिसमे पहला सूत्र दया मांगना, दूसरा सूत्र अपने गुरु शिव के बारे में चर्चा करना, तीसरा सूत्र नम: शिवाय मंत्र से अपने गुरु शिव को प्रणाम करना हो सके तो 108 बार करने से शिव गुरु रूप में कृपा बरसती है और दया करने लगते हैं शिव घर घर के बाबा है सब कोई जानते है उसी भगवान शिव को अपना गुरु बना कर सारे परेशानियां गुरु के समक्ष रखने से परेशानी दूर होती है और अंधकार मिट जाता है जीवन प्रकाशमान हो जाता है। गुरु भाई-बहन जिनको अनेक परेशानी दूर होता है। शिव गुरु चर्चा में मुख्य रूप से उपस्थित पंचम कुशवाहा,मनोज यादव ने बताया कि गुरु चर्चा प्रत्येक शनिवार को किया जाता है जिसमें लोगों को कहा जाता है कि अंधविश्वास से दूर रहें और शिव गुरु को प्रणाम करें उनसे ही मन ही मन दया मांगे बहुत ही दयालु है और सारी परेशानियां शिव ही दूर करते है।