Raigarh news :-बाहर गए थे परिजन, घर पहुंचे तो बिखरा था सामान
मां के कीमती जेवर ले गए अज्ञात चोर, चक्रधरनगर पुलिस ने दर्ज किया मामला
रायगढ़। सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर दिया है। पीड़ित काम के सिलसिले में बाहर रहता है। मांग घर को बंद कर रायगढ़ आई हुई थी। इसी दौरान चोर ने घर को निशाना बनाया। पीड़ित सीएमएचओ ऑफिस में सलाहकार के पद पर पदस्थ है। ताला टूटा पाया तो जेवरों की जांच की गई है, जहां गायब मिलने पर इसकी सूचना परिजनों को देते हुए आसपास पड़ोस में पूछताछ किया। जिसके बाद चक्रधरनगर थाने में अपराध दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित दिव्य किशोर गुप्ता ग्राम लोईग थाना चक्रधरनगर में रहता है। स्वास्थ्य विभाग जिला बलरामपुर छग में सलाहकार के पद पर मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में पदस्थ है। जिला बलरामपुर से रायगढ़ प्राय: हर शनिवार, रविवार को घर ग्राम लोईग आना जाना रहता है। पत्नी अनिता गुप्ता शिक्षक है जो मां नगर कालोनी टीव्ही टावर रोड में मां मंजूश्री गुप्ता व दो बच्चो के साथ रहती है। ग्राम लोईंग में भाई प्रमथेश गुप्ता और उनकी पत्नी संतोषनी गुप्ता रहते है। 02 सितंबर को संतोषनी गुप्ता मायके पुसौर गई और भाई प्रमथेश गुप्ता ईलाज कराने भुवनेश्वर गया हुआ है। 06 सितंबर की दोपहर करीबन 03 बजे मां मंजूश्री गुप्ता व बहन प्रियंमबदा गुप्ता के साथ ग्राम लोईंग में अष्टपहरी का चंदा देने गए थे। मां का सोने का हार, कर्ण फूल तीन जोडी, चांदी का सिक्का 10 नग, चांदी का पायल दो जोड़ी को अलमारी में रखकर रायगढ़ आ गई थी। मां नगर कालोनी रायगढ़ मे रहने लगी। 9 सितंबर की सुबह करीबन 10:15 बजे मां मंजूश्री गुप्ता को लेकर ग्राम लोईंग गए थे। घर का दरवाजा खुला था, घर के सभी अलमारी खुले हुए थे। चोरी होने की शंका पर अलमारी में रखे सामान की खोजबीन की गई। जहां सोने का हार, कर्ण फूल तीन जोडी, चांदी का सिक्का 10 नग, चांदी का पायल दो जोड़ी जिसकी अंदाजन कीमत 1 लाख रूपए नही था। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति रात में चोरी कर ले गया है। सूचना सरपंच मीनाक्षी गुप्ता, चचेरा भाई जयंत गुप्ता एवं आसपडोस के लोगों को बताया। जिसके बाद चक्रधरनगर थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है।
सीएमएमचओ ऑफिस के सलाहकार के घर का टूटा ताला, लाखों के जेवर पार
