खेल डेस्क। अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने गजब की बल्लेबाजी दिखाई. ख्वाजा ने भारतीय गेंदबाजों का बखूबी सामना करते हुए 180 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी इस पारी में ख्वाजा ने 422 गेंदों का सामना किया और दस घंटे से ज्यादा समय तक क्रीज पर टिके रहे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी इस यादगार पारी में 21 चौके लगाए. ख्वाजा की इस पारी की बदौलत मेहमान टीम अपनी पहली पारी में 480 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. 36 साल के उस्मान ख्वाजा की क्रिकेट की यात्रा किसी फिल्मी स्क्रिप्ट की तरह है. उस्मान ख्वाजा का जन्म 18 दिसंबर 1986 को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुआ था. पांच साल की छोटी उम्र में उस्मान ख्वाजा अपने माता-पिता के साथ ऑस्ट्रेलिया चले गए. ख्वाजा का आगे का बचपन ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में ही बीता. ख्वाजा की उच्च शिक्षा न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय से ही हुई, जहां पर उन्होंने एविएशन में बैचलर की डिग्री हासिल की. ख्वाजा को पायलट लाइसेंस जब हासिल हुआ था, तो उनके पास गाड़ी चलाने का लाइसेंस भी नहीं था.
WICKET!@ashwinravi99 strikes and breaks a huge partnership! Cameron Green departs. Crucial wicket for #TeamIndia.
Tune-in to LIVE action in the Mastercard #INDvAUS Test on Star Sports & Disney+Hotstar! #BelieveInBlue #TestByFire #Cricket pic.twitter.com/ssQ1uYlrd0
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 10, 2023
उस्मान ख्वाजा की पहली पसंद बना क्रिकेट : क्रिकेट से गहरे लगाव के कारण ख्वाजा ने पायलट की नौकरी पर विराम लगाते हुए पूरा ध्यान इस खेल पर लगाया. पढ़ाई के साथ-साथ उस्मान ख्वाजा का क्रिकेट करियर भी कम उम्र में ही शुरू हो गया था. उस्मान ख्वाजा के पिता तारिक पाकिस्तान में एक क्लब क्रिकेटर थे, ऐसे में ख्वाजा का भी झुकाव इस खेल की ओर होना स्वाभाविक था. ख्वाजा न्यू साउथ वेल्स अंडर-17 टीम के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया और ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व भी किया.
2008 में उस्मान ने किया था अपना डेब्यू : साल 2008 में उस्मान ख्वाजा ने न्यू साउथ वेल्स की ओर से प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था. ख्वाजा ने अपनी बैटिंग के दम पर पहले ऑस्ट्रेलियाई-ए टीम में जगह बनाई और फिर साल 2010-11 में इंग्लैंड सीरीज के लिए उन्हें सीनियर टीम में जगह मिली. ख्वाजा आखिरकार जनवरी 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी टेस्ट के जरिए अपना टेस्ट डेब्यू करने में सफल रहे. डेब्यू से लेकर अब तक ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए 60 टेस्ट, 40 वनडे और नौ टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में ख्वाजा ने अब तक 4495 रन बनाए हैं जिसमें 14 शतक शामिल रहे. वहीं, वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 1554 और टी20 इंटरनेशनल में 241 रन दर्ज हैं.
ख्वाजा के नाम रहे ये रिकॉर्ड्स : भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट के जरिए ख्वाजा ने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उस्मान ख्वाजा अब पिछले 10 सालों में बतौर विदेश ओपनर एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं. एलिस्टेयर कुक ने साल 2012 के दौरे में 190 और 176 रनों की पारियां खेली थीं. उसके बाद यह किसी विदेशी बल्लेबाज का भारतीय जमीं पर सबसे बड़ा स्कोर रहा. उस्मान ख्वाजा ने 10 घंटे से ज्यादा समय तक बैटिंग की. आपको बता दें कि भारत में किसी विदेशी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा समय तक बैटिंग करने का रिकॉर्ड यूनुस खान के नाम पर है. यूनुस खान ने साल 2005 में बेंगलुरु टेस्ट में 11 घंटे और 30 मिनट तक बैटिंग की थी. ख्वाजा भारत के खिलाफ एक इनिंग्स में 400 से अधिक गेंदों का सामना करने वाले 8वें विदेशी खिलाड़ी बने हैं.