Chhattisgarh Irrigation Projects : छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों की जिंदगी आसान बनाने और खेती को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जशपुर जिले में तीन महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना (Chhattisgarh Irrigation Projects) की मरम्मत और जीर्णोद्धार कार्य को मंजूरी दी गई है। इस पर कुल 9 करोड़ 49 लाख 23 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इन योजनाओं के पूरा होने से किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा मिलेगी और उनकी आमदनी बढ़ेगी।
तीन बड़े प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जशपुर जिले में सिंचाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए तीन अहम योजनाओं को चुना गया है। इनमें सबसे पहले फरसाबहार ब्लॉक की कोनपारा (दलटोली डेम) सिंचाई परियोजना (irrigation schemes in Chhattisgarh) शामिल है, जिस पर 3 करोड़ 47 लाख 21 हजार रुपये खर्च होंगे।
दूसरी योजना है बगीचा ब्लॉक की सोरो व्यपवर्तन सिंचाई परियोजना (rural water conservation projects), जिसके लिए 3 करोड़ 46 लाख 14 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। तीसरी योजना अंकिरा तालाब सिंचाई परियोजना (modern irrigation techniques Chhattisgarh) है, जिस पर 2 करोड़ 55 लाख 88 हजार रुपये खर्च होंगे। इन तीनों योजनाओं के पूरे होने से इलाके के किसानों को पानी की स्थायी सुविधा मिलेगी।
किसानों को सालभर मिलेगा पानी
अब तक जशपुर जिले के किसान खेती के लिए केवल बरसात पर निर्भर रहते थे। लेकिन इन योजनाओं के पूरा होने के बाद उन्हें पूरे साल भर पर्याप्त पानी मिलेगा। खेतों में सिंचाई की सुविधा बढ़ने से खरीफ और रबी दोनों फसलों की पैदावार में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इससे खेती अधिक टिकाऊ बनेगी और किसानों की आय में भी सकारात्मक बदलाव आएगा।
जल संरक्षण और फसल सुरक्षा
नई सिंचाई परियोजना (Chhattisgarh irrigation development) के जरिए जल संरक्षण को भी मजबूती मिलेगी। अगर सूखे जैसी स्थिति बनती है तो किसान अपनी फसलों को सुरक्षित रख पाएंगे। जल भंडारण क्षमता बढ़ने से ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या काफी हद तक हल होगी। इन योजनाओं से न केवल खेती को मजबूती मिलेगी बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।
आधुनिक खेती की ओर कदम
इन सिंचाई परियोजना (Chhattisgarh modern farming projects) से ग्रामीण इलाकों में कृषि आधारित आर्थिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी। किसान आधुनिक तकनीकों का उपयोग करके अधिक उत्पादन कर पाएंगे। इससे उन्हें मंडियों में बेहतर दाम मिलेंगे और वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन पाएंगे। सरकार का यह कदम जशपुर जिले को कृषि विकास की नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा। आने वाले समय में जशपुर जिले की ये योजनाएं किसानों की जिंदगी बदलने में अहम भूमिका निभाएंगी।