Thursday, November 7, 2024
Homeखेलऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली बना सकते हैं दो...

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली बना सकते हैं दो बड़े रिकॉर्ड, राहुल द्रविड़ भी छूट जाएंगे पीछे

खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में सबकी निगाहें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर रहने वाली हैं. कोहली ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया था और वह अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी इसे जारी रखना चाहेंगे. वैसे भी पूर्व भारतीय कप्तान के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है. 33 साल के कोहली टी20 क्रिकेट में 11,000 रन पूरा करने से महज 98 रन दूर है. यदि वह 98 रन बना लेते हैं तो यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली के नाम फिलहाल 349 टी20 मैचों में 40.37 की औसत से 10902 रन दर्ज हैं, जिसमें  छह शतक और 80 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 132.95 का रहा है. विराट कोहली के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा के नाम अब तक 395 टी20 मैचों 31.34 की औसत एवं 133.87 के स्ट्राइक रेट से 10470 रन दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने छह शतक और 71 अर्धशतक जड़े हैं.

 

क्रिस गेल के नाम सबसे ज्यादा रन : टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है. गेल ने अबतक 463 टी20 मैचों में 36.22 की औसत से 14,562 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 88 अर्धशतक निकले हैं. इस सूची में दूसरा स्थान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक का है, जिन्होंने अब तक 479 टी20 मैचों में 11831 रन बनाए हैं.  वेस्टइंडीज के ही कीरोन पोलार्ड 610 मैचों में 11,829 रन बनाकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. वहीं, विराट कोहली 10, 902 रनों के साथ चौथे और डेविड वॉर्नर 10870 रनों की मदद से पांचवें नंबर पर काबिज हैं.

 

 

द्रविड़ को भी पीछा छोड़ने का मौका : यही नहीं विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 11 हजार रन के अलावा भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने की भी दहलीज पर हैं. विराट कोहली यदि 62 रन बना लेते हैं तो वह  मौजूद कोच राहुल द्रविड़ को पछाड़ देंगे. फिलहाल कोहली ने 468 मैचों में 53.81 की औसत से 71 शतक और 124 अर्धशतकों के साथ 24002 रन बनाए हैं. द्रविड़ ने भारत के लिए 504 मैच खेलकर 45.57 की औसत से कुल 24002 रन बनाए थे.

 

अफगानिस्तान के खिलाफ जड़ा था शतक : एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन भले ही खराब रहा हो, लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए यह टूर्नामेंट काफी खास रहा. कोहली एशिया कप के जरिए अपने शतक का सूखा खत्म करने में कामयाब रहे थे. इसी कड़ी में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कोहली ने 61 गेंदों पर नाबाद 122 रन बना डाले थे. इससे पहले कोहली ने अपना आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को बनाया था. तब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में 136 रनों की पारी खेली थी.

 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल
पहला टी20- 20 सितंबर, मोहाली
दूसरा टी20- 23 सितंबर, नागपुर
तीसरा टी20- 25 सितंबर, हैदराबाद