Hero Glamour : बाइक में कार जैसा फीचर! इस धांसू तकनीक के साथ आ रही है नई हीरो ग्लैमर

कम्यूटर बाइक में (Hero Glamour) क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम को जोड़ना हीरो मोटोकॉर्प का एक अनोखा कदम माना जा रहा है। क्योंकि यह कम्यूटर सेगमेंट में इस फीचर के साथ आने वाली पहली बाइक होगी।

By admin
3 Min Read
Hero Glamour

Hero Glamour Cruise Control : हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में कई नए सेगमेंट में एंट्री की है। अब कंपनी ने अपनी मशहूर बाइक (Hero Glamour) को बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी की है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इसका टीजर भी जारी किया है। बताया जा रहा है कि नई ग्लैमर में कंपनी कुछ ख़ास तकनीकी और फीचर्स को शामिल कर रही है, जो इसे सेगमेंट में बाकियों से बिल्कुल अलग बनाएंगे।

Hero Glamour में क्या होगा खास

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी अपनी नई (Hero Glamour) में क्रूज कंट्रोल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी। हाल के दिनों में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई थीं। तस्वीरों से अंदाजा लगाया गया कि हीरो ग्लैमर की टेस्ट यूनिट (Cruise Control) से लैस थी, जो आमतौर पर ज़्यादा पावरफुल इंजन वाली चुनिंदा बाइक्स में ही उपलब्ध होता है। कम्यूटर बाइक में क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम को जोड़ना हीरो मोटोकॉर्प का अनोखा कदम है, क्योंकि यह कम्यूटर सेगमेंट में इस फीचर के साथ आने वाली पहली बाइक होगी।

बाइक में क्रूज़ कंट्रोल का फायदा Cruise Control

क्रूज़ कंट्रोल राइडर को बिना थ्रॉटल (एक्सलेटर) के इस्तेमाल के, एक निश्चित स्पीड में रफ्तार को कम किए बिना वाहन को चलते रहने की सुविधा देता है। यह फीचर आमतौर पर कारों में हाइवे पर ड्राइविंग के लिए इस्तेमाल होता है, जहां ट्रैफिक कम होता है और चालक को बार-बार ब्रेक अप्लाई नहीं करना पड़ता।

स्पाई तस्वीरों से मिली जानकारी

हाल के दिनों में सामने आई (Hero Glamour) की स्पाई तस्वीरों के अनुसार, क्रूज़ कंट्रोल टॉगल बटन इग्निशन बटन के नीचे, दाईं ओर के स्विचगियर में दिया गया है। इसके अलावा बाईं ओर का स्विचगियर भी नए डिज़ाइन का है और इसमें नए एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल के माध्यम से नेविगेट करने के लिए बटन भी दिए गए हैं।

बेसिक फीचर्स

स्पॉट की गई मोटरसाइकिल में कम्यूटर जैसे बेसिक फीचर्स मिलते हैं। इसमें बेसिक ट्रिपल-ट्री सेटअप, पारंपरिक आरएसयू टेलिस्कोपिक फोर्क्स, कम्यूटर-ओरिएंटेड फुट पेग्स, साड़ी गार्ड, पूरी तरह से बंद चेन कवर, सिंगल-पीस सीट और पिलर राइडर्स के लिए रियर ग्रैब रेल दिया गया है।

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading