Gariaband News : छत्तीसगढ़ गरियाबंद जिले के न्याय निर्माण सहयोग परिषद अमलीपदर के कार्यकर्ताओं ने (Gariaband News) बनवाने में आ रही दिक्कतों और नवीन तहसील में अवैध रूप से चल रही घूसखोरी पर रोक लगाने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। परिषद के सदस्यों का कहना है कि छात्र-छात्राओं को इन प्रमाण पत्रों के निर्माण के दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही कुछ मामलों में अवैध वसूली की शिकायतें भी मिली हैं।
तहसीलदार सुशील कुमार भोई ने ज्ञापन पर गंभीरता से विचार करते हुए आश्वासन दिया कि समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए कदम उठाए जाएंगे। बैठक के दौरान (Gariaband News) से जुड़ी वंशावली व मिसल में आ रही त्रुटियों पर विस्तार से चर्चा हुई। तहसीलदार ने कहा कि अवैध रूप से हो रही घूसखोरी को तत्काल रोकने के लिए कार्रवाई की जाएगी, जिससे आम नागरिकों को पारदर्शी और सुगम सेवा मिल सके।
इस अवसर पर अतुल ताम्रकार, उमंग सिन्हा, योगेश मिश्रा, निखिल त्रिपाठी, प्रियांशु ठाकुर, नितिन तिवारी, पुष्पराज ताम्रकार, हरीश सिन्हा, राजू मांझी, बिट्टू ठाकुर, साहिल बेग, सॉरी वाघे, जयकिशन बघेल, ऐश्वर्य मिश्रा, प्रमोद चक्रधारी, उत्कर्ष पाण्डेय, भूपेंद्र त्रिपाठी और रौनक मिश्रा उपस्थित रहे।