रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर में बोरवेल में गिरे 10 साल के राहुल को बचाने के लिए 17 घंटे से रेस्क्यू अभियान जारी है। बोरवेल के ठीक बगल में 50 फीट से ज्यादा की खुदाई हो गई है। पाइप के माध्यम से राहुल को ऑक्सीजन दी जा रही है। बोरवेल से राहुल की आवाज और उसकी हलचल पूरी तरह सुनाई और दिखाई दे रही है। शुक्रवार दोपहर 2 बजे के आस-पास वह बोरवेल में गिरा था। जिसके बाद से वह वहीं फंसा हुआ है। सीएम भूपेश बघेल मामले में लगातार अपडेट ले रहे हैं।
जांजगीर चांपा जिले के मालखरौदा के पिहरीद गांव में बोरवेल के गड्डे में फंसे बालक राहुल साहू को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू आपरेशन कल से लगातार जारी है।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel लगातार मामले का अपडेट ले रहे हैं।#SaveRahulAbhiyan@JanjgirDist pic.twitter.com/l8sW30CQ6p— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 11, 2022
कलेक्टर-एसपी को राज्य शासन ने दिए निर्देश : जांजगीर-चांपा जिले में 10 वर्षीय बच्चे के खुले बोरवेल में गिर जाने के बाद सभी जिलों में ऐसे खुले बोरवेल बंद कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्यमंंत्री कार्यालय ने सभी जिलों के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को बोरवेल के संबंध में निर्देश जारी किया है। कहा गया है, अफसर यह सुनिश्चित करें कि कोई बोरवेल खुला न हो। जिससे दुर्घटनाएं हो सकती हों, ऐसे बोरवेल को तुरंत बंद करें। इस काम की नियमित रूप से समीक्षा को भी कहा गया है ताकि बोरवेल को बंद करना सुनिश्चित किया जा सके।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने
सभी जिलों में कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं,कि यह सुनिश्चित करें कि कोई भी अनुपयोगी बोरवेल इस तरह खुला न हो जिससे दुर्घटनाएं हो सकती हैं।उन्होंने कहा कि ऐसे बोरवेल्स को तुरंत बंद करें और नियमित रूप से इसकी समीक्षा हो।— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 11, 2022