Mobile Towers Expansion : छत्तीसगढ़ के सुदूर वनांचलों में अब (Digital Connectivity Chhattisgarh) के माध्यम से मोबाइल की घंटी सुनाई देगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्यभर में 5,000 मोबाइल टावर लगाने की स्वीकृति दी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि के तहत राज्य के सभी गांवों तक नेटवर्क पहुंचे और ई-गवर्नेंस को धरातल पर सशक्त किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने मंत्रालय स्थित महानदी भवन में (Electronics & IT Department) की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि बस्तर और सरगुजा संभाग में टावर और फाइबर नेटवर्क के कार्यों को प्राथमिकता पर पूरा किया जाए। उनका स्पष्ट संदेश था — डिजिटल छत्तीसगढ़, सशक्त गांव, पारदर्शी शासन।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने (eDistrict 2.0) परियोजना के तहत 250 ऑफलाइन सेवाओं को ऑनलाइन करने और वर्तमान की 85 ऑनलाइन सेवाओं को और अधिक सहज बनाने की योजना पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जब आम नागरिक योजनाओं का लाभ घर बैठे ऑनलाइन ले सकें, तो ना सिर्फ़ समय की बचत होगी, बल्कि कार्यालयी प्रक्रियाओं में भी पारदर्शिता आएगी।
Digital Connectivity Chhattisgarh जो मिलकर बनाएंगी डिजिटल छत्तीसगढ़
(Atal Monitoring Portal) – 19 विभागों की 100 योजनाओं की निगरानी
(eDistrict 2.0) – 250 सेवाएं होंगी पूरी तरह डिजिटल
(BharatNet Phase-2) – केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव
CG SWAN, CGSDC अपग्रेड, Capacity Building
(In-house Aadhaar Enrollment Model), eProcurement Portal
Digital Connectivity Chhattisgarh को लेकर सीएम ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि (CG State Data Centre) को Tier-III मानकों के अनुसार अपग्रेड किया जाए। बैठक में प्रमुख सचिव निहारिका बारिक ने बताया कि अटल मॉनिटरिंग पोर्टल तैयार किया गया है और केंद्र सरकार को (BharatNet Phase-2) के लिए विस्तृत प्रस्ताव भेजा गया है। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव राहुल भगत, चिप्स के सीईओ प्रभात मलिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।