Ayushman Card : देश में स्वास्थ्य सेवाओं (आयुष्मान वय वंदना कार्ड) को हर वर्ग तक पहुंचाने की दिशा में केंद्र सरकार लगातार कदम उठा रही है। खासकर बढ़ती उम्र के साथ आने वाली बीमारियों और इलाज के खर्च को देखते हुए, सरकार ने अब 70 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को विशेष राहत दी है।
अब ऐसे सभी वरिष्ठ नागरिकों को “आयुष्मान वय वंदना कार्ड” के ज़रिए फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी। इस कार्ड से हर साल 5 लाख रुपए तक के मेडिकल खर्च कवर किए जाएंगे। आइए जानें इस योजना की खास बातें और इसे पाने का प्रॉसेस।
क्या है आयुष्मान वय वंदना कार्ड
यह कार्ड दरअसल आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के अंतर्गत बुजुर्गों के लिए शुरू की गई एक नई सुविधा है। इसमें 70 साल या उससे अधिक उम्र के व्यक्ति को पर्सनल या सरकारी अस्पताल में बिना किसी खर्च के इलाज की सुविधा मिलती है। इस स्कीम में देशभर के हज़ारों अस्पताल शामिल हैं जो सरकार के साथ पैनल पर रजिस्टर्ड हैं।
कौन ले सकता है आयुष्मान वय वंदना कार्ड का फायदा
जिनकी उम्र 70 साल या उससे अधिक है। जिनके पास आधार कार्ड और मोबाइल नंबर है। भारत में स्थायी निवासी हों, आसान भाषा में कहें तो अगर कोई बुजुर्ग इन तीन शर्तों को पूरा करता है तो वह इस कार्ड के लिए ऐलिजिबल है।
कैसे करें आवेदन? जानें आसान प्रॉसेस
इस कार्ड के लिए किसी दफ्तर की लाइन में लगने की जरूरत नहीं। सरकार ने इसे ‘आयुष्मान भारत ऐप’ के ज़रिए घर बैठे ही उपलब्ध कराने की सुविधा दी है।
स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
मोबाइल पर ‘Ayushman App’ इंस्टॉल करें।
ऐप में लाभार्थी के रूप में लॉगिन करें मोबाइल नंबर डालें और कैप्चा भरें।
OTP के ज़रिए लॉगिन पूरा करें।
अब अपना नाम, आधार नंबर और राज्य की जानकारी भरें।
अगर सिस्टम में आपका नाम नहीं आता, तो e-KYC के लिए OTP का उपयोग करें।
पिन कोड और परिवार के सदस्यों की डिटेल जोड़ें।
सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
कुछ समय बाद जब आवेदन स्वीकार हो जाएगा, तो आप ऐप से ही अपना वय वंदना कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या आधार जरूरी है?
जी हां, इस (आयुष्मान वय वंदना कार्ड) में नामांकन के लिए आधार आधारित पहचान (e-KYC) अनिवार्य है। इससे यह तय किया जा सकेगा कि फायदा सही व्यक्ति तक पहुंचे।
इस योजना का उद्देश्य क्या है
भारत में बढ़ती बुजुर्ग आबादी और उनके इलाज के खर्च को ध्यान में रखते हुए, सरकार चाहती है कि कोई भी बुजुर्ग व्यक्ति पैसे की कमी के कारण इलाज से वंचित न रहे। यह स्कीम न सिर्फ एक कार्ड है, बल्कि बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य की सुरक्षा है।