Mahindra Scorpio N New Variant Features : महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी पॉपुलर SUV स्कॉर्पियो N (Scorpio-N 2025) को एक नए अवतार में पेश करने की योजना बना रही है। यह नया वेरिएंट मौजूदा मॉडल लाइन-अप में एक अतिरिक्त विकल्प के तौर पर जुड़ेगा, जिसमें कई टेक्नोलॉजी-फोकस्ड और लग्जरी फीचर्स शामिल होंगे। यह अपडेट स्कॉर्पियो N को केवल एक रफ एंड टफ SUV के बजाय एक प्रीमियम और स्मार्ट चॉइस के तौर पर री-ब्रांड करेगा।
जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो N (Scorpio-N 2025) में पहली बार पैनरॉमिक सनरूफ़ दी जाएगी। मौजूदा मॉडल में केवल सिंगल-पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ़ मिलती है, जो टॉप वेरिएंट तक ही सीमित है। लेकिन अब दोहरी सनरूफ़ से यह कार इनर स्पेस और ओपननेस में बड़ा बदलाव लाएगी। इससे वह ग्राहक वर्ग भी आकर्षित होगा जो इस सेगमेंट में ओपन कैबिन फील और लग्जरी अपील चाहता है।
दिखने को मिलेंगे ये सभी फीचर्स (Scorpio-N 2025)
इसके साथ ही इस नए वेरिएंट में लेवल-2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) को भी शामिल किए जाने की पूरी संभावना है। कंपनी ने आधिकारिक पुष्टि तो नहीं की है, लेकिन सूत्रों के अनुसार इस वेरिएंट में फॉरवर्ड कोलिज़न वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, हाई बीम असिस्ट, लेन कीप असिस्ट और ट्रैफिक साइन रिकग्निशन जैसे स्मार्ट ड्राइविंग फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। ये सभी फीचर्स पहले से XUV700 में उपलब्ध हैं और Scorpio-N में इनका आना इसे सेग्मेंट लीडर बना देगा।
(Scorpio-N 2025) पेट्रोल व डीजल दोनों आप्शन मिलेंगे
पॉवरट्रेन की बात करें तो स्कॉर्पियो N के इस नए वेरिएंट में भी मौजूदा इंजन विकल्प ही मिलेंगे। इसमें 2.0-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन ऑप्शन मिलेंगे, जो 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन के साथ आएंगे। साथ ही 4WD यानी फोर व्हील ड्राइव विकल्प भी उपलब्ध हो सकता है, जो इसे ऑफ-रोडिंग के लिए और भी दमदार बना देगा।
जल्द ही लांच होने की संभावना (Scorpio-N 2025)
नई स्कॉर्पियो N वेरिएंट की कीमतों का खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे आगामी कुछ हफ्तों में लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमतें इस बात पर निर्भर करेंगी कि ये नए फीचर्स किस-किस ट्रिम में जोड़े जाते हैं। लेकिन निश्चित तौर पर यह अपडेट इसे XUV700, Tata Safari और Hyundai Alcazar जैसे प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले और अधिक प्रतिस्पर्धी बना देगा।
अगर आप एक ऐसी SUV की तलाश में हैं जो दमदार इंजन, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और लग्जरी अपील—all in one—प्रस्तुत करे, तो यह नई Scorpio-N आपके लिए एक शानदार विकल्प बन सकती है। इसका स्मार्ट इंटीरियर, पैनरॉमिक सनरूफ और ADAS फीचर्स भारतीय मार्केट में नई उम्मीदें जगा रहे हैं।