Fake Policy Fraud Gang : बीमा पॉलिसी के नाम पर साइबर गैंग का भंडाफोड़, 10 हजार लोगों का डेटा, देशभर में फैला नेटवर्क

"एक कॉल… और करोड़ों का जाल : बीमा ठगी गैंग का भंडाफोड़"

By admin
3 Min Read
Fake Policy Fraud Gang
20
25
26
22
21
19
24
12

fake policy fraud gang : जगदलपुर पुलिस ने एक ऐसे साइबर (Fake Policy Fraud Gang) गिरोह का पर्दाफाश किया है जो बीमा कंपनियों के नाम पर देशभर में लोगों से करोड़ों की ठगी कर रहा था। गिरोह के दो सदस्य नोएडा से गिरफ्तार हुए हैं, जिनके पास से करीब 10 हजार लोगों का बीमा डेटा, सात मोबाइल और कई ATM कार्ड बरामद हुए हैं। आरोपी महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में सक्रिय थे।

15
18
13
11
17
14
16
23
10

यह भी पढ़ें :- Bastar Red Water Crisis : बस्तर के 38 गांवों में लाल पानी से हाहाकार, बीमार पड़ रहे ग्रामीण, मर रहे मवेशी

पॉलिसी रिनिवल और बोनस दिलाने का लालच देकर ठगी (Fake Policy Fraud Gang)

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे खुद को बीमा कंपनी का अधिकारी बताकर लोगों को फोन करते थे। वे पहले व्यक्ति की पॉलिसी से जुड़ी सटीक जानकारी देकर भरोसा जीतते, फिर पॉलिसी रिनिवल और बोनस दिलाने का लालच देकर धीरे-धीरे मोटी रकम अपने खाते में डलवाते थे।

पुलिस ने यह कार्रवाई जगदलपुर के एक रिटायर्ड SBI मैनेजर आनंद राय देशमुख की शिकायत के बाद की, जिनसे इस गिरोह ने 20 लाख से अधिक की ठगी की थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से जो डेटा मिला है, उसमें देशभर के हजारों पॉलिसीधारकों की जानकारी शामिल है। इससे यह स्पष्ट है कि यह गिरोह (Fake Policy Fraud Gang) एक संगठित नेटवर्क चला रहा था, जो टेली-कॉलर, डेटा चुराने वाले और बैंक अकाउंट होल्डर्स तक फैला था। गिरोह का मुख्य हथियार था भरोसेमंद बातचीत और असली लगने वाले फर्जी दस्तावेज। (fake policy fraud gang)

SP शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि इस गिरोह से और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि बीमा या बैंक से जुड़ी किसी भी कॉल पर सीधे ट्रांजैक्शन न करें, पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से जानकारी पक्की करें।

यह मामला न केवल एक ठगी की कहानी है, बल्कि साइबर अपराधियों के राष्ट्रीय नेटवर्क (Fake Policy Fraud Gang)  और नागरिकों की डिजिटल सुरक्षा की गंभीर चुनौती का संकेत भी देता है।

9
6
5
8
7
4
2
1
3
Share This Article