Summer Special Trains 2025 : गर्मियों में यात्रियों के लिए बड़ी सौगात: बिलासपुर-काचेगुडा के बीच सुपरफास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 8 फेरों तक दौड़ेगी

By admin
3 Min Read
Summer Special Trains 2025
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

Summer Special Train : गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ और बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे (Summer Special Trains 2025) ने एक बड़ी राहत दी है। रेल प्रशासन ने बिलासपुर और काचेगुडा के बीच सुपरफास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह सुविधा यात्रियों को आठ फेरों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे छुट्टियों में सफर अब ज्यादा सुगम और सुविधाजनक होगा।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

बिलासपुर से काचेगुडा के लिए ट्रेन संख्या 08263 प्रत्येक सोमवार को दिनांक 12, 19, 26 मई एवं 02 जून 2025 को रवाना होगी। वहीं, काचेगुडा से बिलासपुर के लिए ट्रेन संख्या 08264 प्रत्येक मंगलवार को दिनांक 13, 20, 27 मई एवं 03 जून 2025 को चलेगी।

यह सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन (Summer Special Trains 2025) कुल 22 डिब्बों के साथ चलेगी, जिसमें 1 एसी प्रथम श्रेणी, 2 एसी द्वितीय श्रेणी, 3 एसी तृतीय श्रेणी, 1 एसी चेयरकार, 9 स्लीपर कोच, 2 एसएलआरडी और 6 जनरल कोच शामिल होंगे। यात्रियों की हर श्रेणी को ध्यान में रखते हुए आधुनिक और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने की पूरी तैयारी की गई है।

शानदार सुविधाओं से लैस 22 डिब्बों की रचना (Summer Special Trains 2025)

यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में 1 एसी फर्स्ट क्लास, 2 एसी सेकंड क्लास, 3 एसी थर्ड क्लास, 1 एसी चेयर कार, 9 स्लीपर कोच, 2 एसएलआरडी और 6 जनरल कोच लगाए गए हैं। इससे हर वर्ग के यात्री को अपनी जरूरत के मुताबिक सीट उपलब्ध होगी।

यात्रा का टाइम टेबल भी जानिए (Summer Special Trains 2025)

बिलासपुर से सुबह 10:05 बजे रवाना होकर ट्रेन भाठापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, वडसा, बलहारशाह, सिरपुर कागजनगर, मंचिर्याल, रामगुंडम, काजीपेट, चरलापल्ली, मलकाजगिरी होते हुए तड़के 1:30 बजे काचेगुडा पहुंचेगी। वहीं काचेगुडा से सुबह 4:30 बजे छूटने वाली ट्रेन अगले दिन रात 9:35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।

अग्रिम बुकिंग शुरू (Summer Special Trains 2025)

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि सीटें सीमित होने के कारण यात्रा के लिए अग्रिम आरक्षण अवश्य कराएं। छुट्टियों का मजा अब बन जाएगा और भी यादगार, जब सफर होगा तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक! रेल प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए भविष्य में और भी विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है।

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article