Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद में प्लेन क्रैश, 242 लोगों की मौत की आशंका, देखें भयावह तस्वीरें

By admin
2 Min Read
Ahmedabad Plane Crash

Gujarat News : गुजरात के अहमदाबाद  (Ahmedabad Plane Crash) में गुरुवार, 12 जून को एक गंभीर विमान दुर्घटना हुई है। एयर इंडिया के पैसेंजर विमान एआई-171 के क्रैश होने से 242 यात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है। विमान में ब्रिटेन के 53, पुर्तगाल के 7 और कनाडा के एक नागरिक के अलावा सभी यात्री भारतीय थे।

यह हादसा (Ahmedabad Plane Crash) टेकऑफ के दौरान हुआ, जिसके बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई और लोगों में हड़कंप फैल गया। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि आसमान धुएं से भर गया, और कई किलोमीटर दूर से ही धुएं के गुबार को देखा जा सकता था। हादसे के बाद का दृश्य दिल दहला देने वाला था।

पूरा विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त (Ahmedabad Plane Crash)

पूरा विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ। आशंका है कि विमान एयरपोर्ट की बाउंड्री के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

हादसे के बाद काले धुएं का गुबार उठ रहा है। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट पर फायरब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच चुकी हैं, और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। विमान में अत्यधिक ईंधन भरा हुआ था, जिसके कारण भीषण धुआं और आग का सामना करना पड़ रहा है।

 

 

 

Share This Article