Wednesday, October 16, 2024
Homeछत्तीसगढ़धमतरीखेलते-खेलते तालाब में पहुंच गई दो मासूम बच्चियां, डूबने से दोनों की...

खेलते-खेलते तालाब में पहुंच गई दो मासूम बच्चियां, डूबने से दोनों की मौत

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम जुगदेही में तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई है। दोनों बच्चियों का शव पानी में उफनकर बाहर आया तब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई। घटना की सूचना मिलने ही भखारा पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव को तालाब से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए कुरुद भिजवा दिया है। एक साथ दो मासूम बच्चियों की मौत से परिवार व गांव में मातम है। भखारा थाना प्रभारी संतोष जैन ने बताया कि ग्राम जुगदेही निवासी डोमन ध्रुव की चार साल की बेटी सौम्या और हुबलाल यादव की चार वर्षीय बेटी तनु यादव गुरुवार को खेलते-खेलते घर के पास स्थित शीतला तालाब पहुंच गई और पानी में उतर गई। पानी में डूबने से दोनों बच्चियों की मौत हो गई। घटना के वक्त तनु के माता-पिता गांव में मजदूरी करने गए थे। वहीं सौम्या के माता-पिता अपनी दूसरी संतान का इलाज कराने धमतरी गए थे। तनु की बड़ी बहन घर पर थी और जब 11 बजे तक तनु घर नहीं आई तो फिर खोजबीन शुरू की गई। परिजन दोपहर तक बच्चियों को ढूंढते रहे, लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिली। परिवार के लोग बच्चियों को ढूंढ रहे थे, इसी बीच तनु की मां भी काम से घर लौट आई। जानकारी होने के बाद उसने भी खोजबीन की, लेकिन काफी देर बाद भी बच्चियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। दोपहर करीब दो से तीन बजे के बीच तालाब में दोनों बच्चियों का शव पानी के ऊपर उफनकर आया तब गांव के लोगों को इसकी जानकारी हुई। गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई। भखारा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। दो मासूम बच्चियों के मौत से परिवार व गांव में मातम पसरा है।