Friday, November 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़आबकारी वृत्त रायगढ़ शहर की कार्यवाही, महुआ शराब के साथ संध्या बंजारे...

आबकारी वृत्त रायगढ़ शहर की कार्यवाही, महुआ शराब के साथ संध्या बंजारे गिरफ्तार, जेल दाखिल

रायगढ़. कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में एवं सहायक आयुक्त आबकारी प्रकाश पाल के निर्देश पर आबकारी वृत्त रायगढ़ शहर द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध मुहिम जारी है। सोमवार को आबकारी वृत्त रायगढ़ शहर प्रभारी आशीष उप्पल को गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की अंबेडकर नगर चौकी जूटमिल निवासी संध्या बंजारे पति केशव बंजारेअपने घर से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब की बिक्री कर रही है। मुखबिर की सूचना की विश्वसनीयता पर आबकारी टीम द्वारा संध्या बंजारे के घर दबिश दी गई। घर की तलाशी में घर के एक कमरे में कच्चे फर्श में गड़ाकर डालडा प्लास्टिक के 3 डिब्बों में भरा महुआ लाहन जिसे सड़ाकर महुआ मदिरा बनाने की तैयारी थी और एक डिब्बे में 6 लीटर महुआ मदिरा छिपा कर रखा गया था कच्चे फर्श के ऊपर गीली मिट्टी देखकर फर्श में गड्ढा खोदकर आबकारी आरक्षको ने लाहन और महुआ मदिरा बरामद की 6बल्क लीटर महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) 34(2) एवं 59( क) के तहत गैर जमानती अपराध करने पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ। उक्त कार्यवाही आबकारी वृत्त रायगढ़ शहर प्रभारी आशीष उप्पल द्वारा की गई। हमराह स्टाफ में आबकारी आरक्षक शिवकुमार वैष्णव, जीतेश नायक, प्रवीण जांगड़े गीता देवी कमल शामिल रहे।