Friday, November 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़साइबर अपराध के खिलाफ मिलकर लड़ेगी छह राज्यों की पुलिस,  आज रायपुर...

साइबर अपराध के खिलाफ मिलकर लड़ेगी छह राज्यों की पुलिस,  आज रायपुर में छग, ओडि़शा, बंगाल, झारखंड व बिहार व यूपी पुलिस के अफसरों की होगी बैठक

रायपुर। साइबर अपराधियों से निपटने के लिए छह राज्यों की पुलिस मिलकर काम करेगी। बिहार के साथ उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस की साइबर टीम के अधिकारियों की आज रायपुर में बैठक होगी। इस बैठक में साइबर अपराध की चुनौतियों और उससे निपटने के उपायों पर रणनीति बनेगी। इसमें साइबर अपराधियों पर की गई कार्रवाई, साइबर अपराध की बदलती शैली समेत अन्य विषयों पर सूचनाओं का आदान-प्रदान होगा। इसके साथ ही साइबर पेट्रोलिंग व वैज्ञानिक अनुसंधान आदि के मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। देश भर हो रहे साइबर अपराध के मामलों के तार किसी न किसी तरह जामताड़ा गिरोह से ही जुड़े पाए गए हैं। इसी ट्रेंड पर आसपास के राज्यों में भी साइबर अपराध की घटनाएं हो रही हैं। इसी को देखते हुए गृह मंत्रालय के निर्देश पर राज्यों की संयुक्त टीम बनाई गई है। इसी का नतीजा है कि पिछले कुछ माह में विभिन्न राज्यों में बड़ी संख्या में साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है। साइबर अपराधियों ने कोरोना काल में कई राज्यों के लोगों से दवा व आक्सीजन के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी की थी।