Thursday, October 17, 2024
Homeछत्तीसगढ़चेहरा व रुतबा देखकर खाद बांटने वाले समिति प्रबंधक निलंबित, बरमकेला के...

चेहरा व रुतबा देखकर खाद बांटने वाले समिति प्रबंधक निलंबित, बरमकेला के साल्हेओना समिति का मामला

बरमकेला। चेहरा व रुतबा देखकर खाद वितरण करने वाले समिति प्रबंधक को कलेक्टर के निर्देश पर कृषि उप संचालक ने निलंबित कर दिया है। इस मामले को लेकर राजधानी टाइम्स छत्तीसगढ़ द्वारा लगातार खबर प्रकाशित किया गया था। आधी रात यूरिया देने की खबर भी राजधानी टाइम्स छत्तीसगढ़ द्वारा ही सबसे पहले चलाया गया था। बता दें कि रायगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक अंतर्गत साल्हेओना सेवा सहकारी समिति में बुधवार की रात 3 बजे चोरी छिपे कांग्रेसी नेता के पिता को खाद वितरण किया गया था।

इसकी खबर राजधानी टाइम्स छत्तीसगढ़ ने चलाया तो सुबह किसानों ने जमकर हंगामा मचाया था। हंगामे के बाद स्थिति संभालने के लिए तहसीलदार अनुज पटेल को मौके पर पहुंचना पड़ा था। किसानों ने कहा कि एक ओर जहां आम किसानों को खाद की कमी बता कर डिमांड से कम खाद दी जा रही है वहीं कांग्रेसी नेता के पिता को देर रात समिति खोलकर 25 बोरी यूरिया दी गई। जबकि उन्हें पहले 50 बोरी यूरिया दी जा चुकी थी। लिमिट से अधिक यूरिया देने पर लोगों ने नाराजगी जताई। मामला सारंगढ़ एसडीएम और फिर कलेक्टर की जानकारी में आया। उर्वरक इंस्पेक्टर रोहित पटेल को वहां भेजा गया और किसान तेजराम चौधरी के बयान दर्ज कराए गए। साल्हेओना समिति प्रबंधक बंशीधर पटेल को कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश के बाद कृषि उप संचालक ललित मोहन भगत ने निलंबित कर दिया है। जांच के आदेश दिए गए हैं।