रायपुर। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। छत्तीसगढ़ के युवा बेरोजगारों के पास स्वास्थ्य विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न 3948 रिक्त पदों पर भर्ती होने जा रही है। इसके लिए सरकार के वित्त विभाग से भी भर्ती की मंजूरी मिल गई है। शुक्रवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने अधिकारिक टि्वटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा कि आप सभी को संतोष के साथ सूचित करना चाहता हूं कि हम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में कुल 3948 रिक्त पदों की आपूर्ति करने जा रहे हैं। इस पहल से न सिर्फ राज्य के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा, साथ ही स्वास्थ्य विभाग और भी ज्यादा सुदृढ़ होगा।
इन पदों पर होगी भर्ती : छग शासन के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा अधिकारी के 143 पद, नेत्र सहायक के 234, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट 141, रेडियोग्राफर 48, स्टाफ नर्स के 464, ओटी टेक्नीशियन 18, फार्मासिस्ट ग्रेड 2 के 187, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी 1496, मनोरोग परिचारिका के 24, मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता के 05, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष) 379, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ( महिला) 210, ड्रेसर ग्रेड 1 के 496, डार्करूम असिस्टेंट के 14, रेफ्रिजरेटर मैकेनिक चैट ड्रेसर ग्रेड के 68 समेत कुल 3948 पदों पर भर्ती की जाएगी।