Friday, November 8, 2024
Homeक्राइमहत्या की गुत्थी सुलझी : मामूली विवाद पर जीजा ने साली की...

हत्या की गुत्थी सुलझी : मामूली विवाद पर जीजा ने साली की गला घोंट कर हत्या की फिर चचेरे भाईयों के साथ लाश फांसी पर लटका दी

रायगढ़। तीन दिन पहले ही जंंगल में मिली युवती की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि मृतिका का जीजा ही है जिसने मामूली विवाद पर पहले गला घोंट कर हत्या कर दी फिर अपने दो चचेरे भाईयों के साथ मिलकर लाश फांसी पर लटका दी थी। मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, 13 अगस्त को रायगढ़ जिले के तमनार थानांतर्गत ग्राम हिंझर निवासी टिकेश्वर राठिया पिता उत्तर कमार राठिया 35 वर्ष गांव के कोटवार मनोहर लाल चौहान के साथ धोबनी घाट जंगल हिंझर में एक पेड़ में 20-21 वर्ष की युवती की फांसी पर लटकी होने की सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। आरंभिक जांच में युवती की शिनाख्त ग्राम केकराझरिया थाना लैलूंगा निवासी जगदीश यादव की बेटी सुनीता यादव 20 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही थी।

जांच के दौरान  मृतिका के वारिशान बताए कि पिछले 2-3 माह से सुनीता को उसका जीजा मदन सुन्दर पिता गंगाराम यादव 30 वर्ष निवासी मुडागांव पत्नि बनाकर रखने के लिए केकराझरिया से अपने घर ले आया था, मदन सुन्दर यादव की पत्नि राजकुमारी यादव जो सुनीता की बड़ी बहन हैं, विरोध कर उसे डांट फटकार कर भगा दी थी। घटना के संबंध में शव का पीएम कराया गया जिसमें मृत्यु की प्रकृति “हत्यात्मक” लेख होने पर थाना प्रभारी जांचकर्ता अधिकारी निरीक्षक एलपी पटेल द्वारा मृतिका के वारिसानों के साथ स्वतंत्र गवाहों से पूछताछ किया गया, जिसमें सुनीता और मदन के बीच झगड़ा, मारपीट की बात सामने आई। थाना प्रभारी द्वारा मदन सुन्दर यादव से कड़ी पूछताछ करने पर आरोपी अपनी साली सुनीता का गला घोंट कर हत्या करना स्वीकार किया और बताया कि 12 अगस्त को अपने घर में सुनीता मोबाईल में किसी से बात कर रही थी, तब दोनों के बीच झगड़ा हुआ और चुन्नी और हाथ से सुनीता का गला दबाकर हत्या कर दिया और उसकी लाश को अपने चचेरे और ममेरे भाई अभिमन्यु यादव एवं दुखभंजन यादव के साथ अपने बोलेरो में ले जाकर जंगल में लेकर धोबनीघाट जंगल हींझर के एक पेड़ पर लटका दिया था जिससे लोगों को लगे कि सुनीता आत्महत्या की है। आरोपी मदन के कबूलनामे के बाद दोनों आरोपी अभिमन्यु यादव एवं दुखभंजन यादव से पूछताछ किया गया जिन्होंने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। लिहाजा तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।