Saturday, November 9, 2024
Homeछत्तीसगढ़बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, अंबिकापुर समेत छग के कई शहरों में 31 जुलाई...

बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, अंबिकापुर समेत छग के कई शहरों में 31 जुलाई तक फिर लॉकडाउन! जानिए इस वायरल वीडियो की सच्चाई 

रायपुर। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या आएगी तीसरी लहर? कब आएगी तीसरी लहर? विश्व के कई देशों में तीसरी लहर ने दस्तक देने की भी खबर है। इधर, छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार थम रही है और अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत रह गई है।  इस बीच छग के नक्सल प्रभावित दो तीन जिलों में ही केस बढ़ रहे हैं। ऐसे में फिर एक बार छत्तीसगढ़ के कई शहरों में लॉकडाउन को लेकर एक फर्जी खबर वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, अंबिकापुर, बेमेतरा सहित कुछ अन्य जिलों में 22 से 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। दरअसल, छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के टीवी चैनल ibc 24 का एक पुराना वीडियो वायरल किया जा रहा है और लॉकडाउन के ऐलान का दावा किया गया है। जबकि यह वीडियो एक साल पुराना यानि साल 2020 का है। वर्तमान में सरकार व संबंधित जिला कलेक्टरों की ओर से लॉकडाउन को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया है। चैनल ने भी ऐसी खबरें फिलहाल प्रसारित नहीं किया है। कुछ असामाजिक तत्वों व शरारती लोगों के द्वारा इस वीडियो को वायरल कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।

यह वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट भी वायरल किया जा रहा है, यह एक साल पुराना है

चैनल ने भी लोगों से की अपील : IBC 24 चैनल की ओर से लोगों से अपील की गई है कि चैनल की पुरानी वीडियो को शेयर कर अफवाह न फैलाएं। साथ ही चैनल अपने दर्शकों और प्रदेश की जनता से भी ये अपील करती है कि ऐसी खबरों पर यकीन ना करें। किसी भी ताजा अपडेट के लिए लाइव न्यूज चैनल से खबर की पुष्टि करें। जो भी वीडियो शेयर किया जा रहा, उस वीडियो में एक बार चैनल के लोगो पर चलने वाली डेट को जरुर देख लें।

यह भी पुरानी स्क्रीन शॉट है जिसे अभी का बताकर वायरल किया जा रहा

 

क्या हो रहा है वायरल : आईबीसी 24 न्यूज चैनल का एक पुरानी वीडियो वायरल किया जा रहा है। इसमें बताया जा रहा है कि बिलासपुर जिले में 23 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन, दुर्ग में 23 से 29 जुलाई, नांदगांव में 23 से 29 जुलाई, अंबिकापुर में 22 से 28 जुलाई, बलौदाबाजार 22 से 29 और बेमेतरा में 21 जुलाई से 4 अगस्त तक लॉकडाउन लगाने का दावा किया जा रहा है। यह वीडियो जुलाई 2020 का है। लिहाजा इस वीडियो पर भरोसा न करें।

 

 

विज्ञापन