कोरबाक्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज

48 घंटे के भीतर बालको पुलिस ने अंतर्राज्जीय चोर गिरोह के एक सदस्य को पकड़ा, तीन फरार, चोरों को पकड़ने एक टीम एमपी रवाना

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बालको नगर में उरगा टीआई के घर चोरी करने वाले अंतर्राज्जीय चोर गिरोह के एक सदस्य को बालको नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गिरोह के तीन लोग फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। चोर से चोरी की करीब 51 हजार रुपए भी बरामद कर ली गई है। बालको नगर टीआई राकेश मिश्रा ने बताया कि 27 अक्टूबर को बबीता पटेल पति एलएल पटेल निवासी सेक्टर -1 बालको नगर अपने घर में ताला लगाकर सपरिवार गृह ग्राम गए हुए थे। 1 नवंबर को जब वापस आए तो उन्होंने देखा कि घर के दरवाजे का कुंडी ताला सहित टूटा था। घर अंदर अस्त व्यस्त था तथा दिवान एवं आलमारी को तोड़कर कोई अज्ञात चोर 3 लाख 7 हजार रुपए नकदी एवं सोने चांदी के आभूषण की चोरी कर लिया था। बालको नगर अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। एसपी अभिषेक मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश पर एएसपी कीर्तन राठौर एसडीओपी रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में बालको नगर टीआई राकेश मिश्रा ने थाना स्तर पर एक टीम गठित कर घटना स्थल पर पुलिस डॉग एवं सायबर सेल की मदद लिया गया तथा थाना क्षेत्र के सभी सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला गया। विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिला की एक संदिग्ध व्यक्ति रिस्दी तरफ घूम रहा है। जिस पर पुलिस पेट्रोलिंग टीम के द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर बालकोनगर सेक्टर 01 डी – 9 में चोरी करने की बात स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी की मशरूका 51 हजार 550 रुपए एवं ताला कुण्डी तोड़ने में प्रयुक्त लोहे का राड तथा अन्य सामाग्री निशादेही पर जब्त किया गया है। 48 घंटे के भीतर अंतर्राज्जीय चोर गिरोह के एक आरोपी को पकड़ने में एएसआई जितेन्द्र यादव, नरेन्द्र सिंह परिहार, नीलम केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक अजय सिंह, आरक्षक गौरव चंद्रा, राकेश मेहता, अरविंद टेम्बेकर, गजेन्द्र पाटले, श्रीराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम रवाना: आरोपी रमेश मेडा पिता बाउ उर्फ बाबू मेड़ा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम गोडदलिया थाना टान्डा जिला धार मध्य प्रदेश को बालको नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में अपने 3 अन्य सदस्यों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया है जो घटना के बाद से फरार है। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए एसपी अभिषेक मीणा के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर जिला धार एमपी रवाना किया गया है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button