बिजनेस

31st December Deadline : 31 दिसंबर से पहले इन कामों को निपटाना जरूरी, लापरवाही पड़ सकती है महंगी

31 December 2023 : साल 2023 खत्म होने में काफी कम दिन बचे हैं। 31 दिसंबर 2023 (31st December Deadline) खत्म होने से पहले अपने पैसों से जुड़े जरूरी काम निपटा लें। वरना, पेनाल्टी चुकाने के साथ अकाउंट भी फ्रीज हो सकता है। इनमें म्यूचुअल फंड नॉमिनी की डेडलाइन, सिम कर्ड से जुड़े नियम और बैंक लॉकर एग्रीमेंट पर साइन करने जैसे काम शामिल है। सबसे जरूरी अगर आप आईटीआर फाइल करने से चुक गए तो देरी से रिटर्न फाइल 5,000 रुपये की पेनाल्टी के साथ फाइल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है।

Demat और म्यूचुअल फंड आईडी में बनाए नॉमिनी : मौजूदा डीमैट अकाउंटहोल्डर, म्यूचुअल फंड यूनिट धारकों के लिए नॉमिनी का ऑप्शन देने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है। अगर आप (31st December Deadline) ऐसा नहीं करते तो 1 जनवरी 2024 को आपका अकाउंट फ्रीज हो जाएगा। आप जब तक नॉमिनी अपडेट नहीं करते ये फ्रीज रहेगा। हालांकि, सेबी ने कई बार इसकी डेडलाइन बढ़ाई है। इस बार भी डेडलाइन बढ़ेगी या नहीं ये अपडेट सेबी की तरफ से नहीं आया है।

बैंक लॉकर एग्रीमेंट पर करना है साइन : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों को अपने ग्राहकों को बैंक लॉकर के नए समझौते पर साइन करवाने के लिए कहा है। ये काम बैंक को 30 दिसंबर 2023 तक पूरा करना है। अगर आपका भी किसी भी ब्रांच में बैंक लॉकर है तो वहां जाकर अपने नए बैंक लॉकर एग्रीमेंट पर साइन जरूर कर दें। वरना आपको बाद में परेशानी हो सकती है। किसी भी बैंक चाहे SBI, BOB, HDFC या ICICI Bank कहीं भी बैंक लॉकर है तो एग्रीमेंट पर साइन जरूर जाकर कर दें।

31 दिसंबर 2023 तक एक्टिवेट कर लें UPI आईडी : अगर आपकी भी ऐसी कोई UPI आईडी है जिसे आपने पिछले एक साल में इस्तेमाल नहीं किया है तो उसे एक्टिवेट कर लें। उस आईडी का इस्तेमाल करके कम से कम एख ट्रांजेक्शन कर लें, अगर आप उस यूपीआई आईडी को रखना चाहते हैं। यूपीआई आईडी को डी-एक्टिवेट करने से पहले बैंक आपको ई-मेल या मैसेज के जरिये नोटिफिकेशन भेज रहा होगा। इससे आफको भी पता चल गया होगा कि आपकी कौनसी आईडी काफी समय से इस्तेमाल नहीं हुई है।

बदलेंगे सिम कार्ड से जुड़े नियम : 1 जनवरी 2024 से एक आईडी यानी एक आधार पर लिमिटेड सिम ही खरीद सकते हैं। एक्स्ट्रा सिम खरीदने पर सरकार नकेल कसना चाहती है। ताकि, ऑनलाइनल फ्रॉड और मोबाइल फ्रॉड से बचा जा सके। ऐसे मामले भी सामने आएं हैं जब फ्रॉड होने के बाद सिम फेंक दिया गया है। सिम कार्ड बेचने वाले दुकानदार को रजिस्टर्ड करने और सिस्टम में शामिल होने से पहले KYC के प्रोसेस से गुजरना होगा।

Delay ITR फाइल करने की अंतिम तिथि : आईटीआर को अगर आपने अभी तक फाइल नहीं किया है तो इसे जुर्माने के साथ फाइल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है। आप 5,000 रुपये जुर्माना भरकर इनकम टैक्स (Income Tax) डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर रिटर्न फाइल कर सकते हैं। 5 लाख से कम इनकम होने पर 1,000 रुपये जुर्माना लगता है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button