क्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़

ओड़िशा से शराब लेकर आ रहे एक तस्कर को सरिया पुलिस ने पकड़ा, आरोपी के कब्जे से 40 लीटर शराब जब्त

सुखदेव दीवान, सरिया। ओडिशा से अवैध रूप से देशी पाउच महुआ शराब लाते हुए एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी युवक ग्राम बड़े नवापारा होते हुए छग में प्रवेश कर रहे थे, जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने बड़े नवापारा के बैरियर के पास ही गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 200 पाउच 40 लीटर कीमती 8 हजार रुपए की शराब बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।  सरिया टीआई अंजना केरकेट्टा ने बताया कि मुखबिर ने ओड़िशा से भारी मात्रा में शराब लेकर आने की सूचना दी थी जिस पर सरिया स्टाॅफ द्वारा ग्राम बडे़ नावापारा बेरियर के पास नाकेबंदी कर मोटर सायकल प्लेटिना बजाज नीला कलर क्रमांक OR 17 E- 0289 पर आरोपी श्याम सुंदर मिर्धा पिता स्व0 रेंगु मिर्धा उम्र 56 वर्ष साकिन केंदुजोरान थाना अम्बाभौना जिला बरगढ़ उडिसा को प्लास्टिक बोरी के अंदर 200 नग पाउच टार्च छाप उडिसा का महुआ शराब प्रत्येक पाउच में 200-200 ML भरा जुमला करीबन 40 लीटर महुआ शराब, कीमती 8000 रूपये रखा हुआ मिला जिसे जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना सरिया में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। सरिया टीआई अंजना केरकेट्‌टा द्वारा थाने का चार्ज लेने के बाद अवैध शराब व गांजा तस्करी के खिलाफ अभियान छेड़ दिया था, लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है। बता दें कि सरिया पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर छापेमारी में पूर्व सरपंच के घर से अवैध रूप से रखा 30 किलो गांजा शनिवार को जब्त किया गया था।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button