Friday, October 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़27 व 28 को विधानसभा का विशेष सत्र, सरकार केंद्र के नए...

27 व 28 को विधानसभा का विशेष सत्र, सरकार केंद्र के नए कृषि कानून के खिलाफ 4 नए विधेयक लाएगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा का अष्ट्म सत्र 27 व 28 अक्टूबर को होगा। विधानसभा सचिवालय ने बुधवार शाम को विशेष सत्र की अधिसूचना भी जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के बीच दो दिनी विशेष सत्र में 2 बैठकेंं होंगी। इस विशेष सत्र में राज्य सरकार केंद्र के नए कृषि कानून के खिलाफ 4 नए विधेयक लाएगी। इस विशेष सत्र को लेकर पिछले कुछ दिनों से राज्य की राजनीति गरमाई हुई थी। इसे राजभवन व सरकार के बीच टकराव से जोड़ा जा रहा था। हालांकि राज्य सरकार की तरफ से संसदीय कार्यमंत्री रवींद्र चौबे ने राजभवन को विशेष सत्र के लिए विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद बुधवार शाम को खींचतान का पटापेक्ष हो गया। बता दें कि पहले जब सरकार ने विशेष सत्र को लेकर राज्यपाल के पास फाइल भेजी थी तो उसमें सत्र के उद्देश्य व एजेंडे का जिक्र नहीं था। तब राज्यपाल ने यह कहकर फाइल लौटा दी थी कि विशेष सत्र का क्या औचित्य है इसे स्पष्ट करें। इसके बाद बुधवार शाम को संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे राज्यपाल अनुसइया उइके से मिले। उन्होंने विशेष सत्र में सरकार के उद्देश्य, एजेंडे व सदन में कराए जाने वाले कामों की सूची तथा प्रस्तुत किए जाने वाले कृषि विधेयकों की विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद राज्यपाल ने सहमति दे दी। राज्यपाल की सहमति मिलते ही विधानसभा सचिवालय ने विशेष सत्र के लिए देर शाम ही अधिसूचना भी जारी कर दी।