Friday, October 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़27 से चलेगी सूरत-खोरदा रोड साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस

27 से चलेगी सूरत-खोरदा रोड साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस

रायपुर। रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार 27 सितम्बर से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली खोरदा रोड-सूरत- खोरदा रोड साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस की सुविधा दी जा रही है। 02827/ 02828 खोरदा रोड-सूरत-खोरदा रोड साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस की सुविधा 27 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक इसका परिचालन रहेगा। 02827 खोरदा रोड-सूरत साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन 27 सितम्बर से 18 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार को खोरदा रोड से रवाना होगी। यह गाड़ी अगले दिन 9.30 बजे रायपुर पहुंच कर 9.50 बजे एवं दुर्ग 10.40 बजे पहुंचकर 10.45 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार विपरीत 02828 सूरत – खोरदा रोड साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन 29 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार को इस गाड़ी का परिचालन सूरत से होगा। यह गाड़ी रात 1.40 बजे दुर्ग पहुंच कर 1.45 बजे एवं रायपुर 02.35 बजे पहुंचकर 02.55 बजे रवाना होगी।

एच केबिन रेलवे फाटक तीन दिनों के लिए रहेगा बंद
रायपुर रेल मंडल के भिलाई एच केबिन के मध्य समपार फाटक पर सड़क यातायात आवश्यक मरम्मत का कार्य कल 26 सितंबर की रात 10 बजे से शुरू होगा। जो 29 की सुबह 8 बजे तक चलेगा। इस दौरान तीन दिनों तक एच केबिन समपार रेलवे फाटक पर आवागमन बंद रहेगा। हालांकि सड़क मरम्मत का काम रात में ही चलेगा। इसलिए फाटक में आवागमन रात 10 से सुबह 8 बजे तक ही बंद रहेगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि समपार फाटकों की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं। आप सभी से रेल प्रशासन आग्रह करता हैं कि इस कार्य में अपना सहयोग प्रदान करे।